
Mahua Moitra And Pinaki Mishra(Image-'X')
Mahua Moitra And Pinaki Mishra: Trinamool Congress (TMC) की फायर ब्रांड नेता और सांसद महुआ मोइत्रा(Mahua Moitra) एक बार फिर से चर्चा में हैं। अमूमन महुआ अपने राजनितिक बयान और पर्सनल लाइफ की बातों को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन इस बार मामला अलग है। इस बार वो अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में है। दरअसल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्रा(Pinaki Mishra) से जर्मनी में विवाह कर लिया है। यह विवाह एक बेहद सीमित और निजी समारोह में संपन्न हुआ, जिसमें सिर्फ करीबी लोग ही शरीक हुए। दोनों ही राजनीति से संबंध रखते हैं और काफी पढ़े-लिखे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों में से ज्यादा पढ़ा-लिखा कौन है?
पिनाकी मिश्रा(Pinaki Mishra) का नाम देश की राजनीति और कानून के क्षेत्र में अच्छी पहचान रखता है। वह बीजू जनता दल (बीजेडी) के वरिष्ठ नेता रहे हैं और ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से कई बार सांसद चुने जा चुके हैं। हालांकि, 2024 के आम चुनावों में यह सीट भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने जीत ली थी। राजनीति में सक्रियता के साथ-साथ पिनाकी मिश्रा की गिनती देश के जाने-माने वकीलों में होती है। वे सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और कई हाई-प्रोफाइल मामलों में वकील के तौर पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
पिनाकी मिश्रा ने दिल्ली के प्रतिष्ठितSt. Stephen's College से इतिहास विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के फैकेल्टी ऑफ लॉ से कानून की पढ़ाई (LL.B.) की। उसके बाद उन्होंने वकालत के क्षेत्र में अपना करियर बनाया।
महुआ मोइत्रा भारतीय राजनीति की उन गिनी-चुनी नेताओं में से हैं, जिनका शैक्षणिक, पेशेवर और राजनीतिक सफर बेहद प्रभावशाली रहा है। राजनीति में अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाने वाली महुआ की पर्सनल लाइफ अब एक बार फिर चर्चाओं में है। महुआ लगातार अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहती हैं।
Mahua Moitra की प्रारंभिक शिक्षा कोलकाता के माउंट होली स्कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने अमेरिका की मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी से गणित और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री ली। उसके बाद उन्होंने कई कॉर्पोरेट कंपनियों में काम किया।
राजनीति में आने से पहले महुआ मोइत्रा ने लंदन में जेपी मॉर्गन चेस जैसी ग्लोबल फाइनेंसियल कंपनी में उच्च पद पर कार्य किया। वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर उन्होंने कॉर्पोरेट सेक्टर में भी काम किया। वो कई बड़ी कंपनियों में काम कर चुकी हैं।
Published on:
06 Jun 2025 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
