
IIT Bombay In World Reputation Ranking: टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड रेपुटेशन रैंकिंग 2025 में 4 भारतीय विश्वविद्यालयों ने जगह बनाई है। हालांकि, पिछले साल की तुलना में इन सभी की रैंकिंग में गिरावट आई है। इनमें चार IIT के नाम शामिल हैं। भारत से इस सूची में एक नई एंट्री भी हुई है। भारत से शिक्षा ‘ओ’ अनुसंधान को भी 201-300 बैंड में जगह मिली है। एसओए एक निजी, डीम्ड-टू-बी विश्वविद्यालय है जो ओडिशा के भुवनेश्वर में स्थित है। 1996 में स्थापित इस संस्थान में नौ डिग्री देने वाले स्कूल और संस्थान शामिल हैं।
आईआईएससी बेंगलुरु: 2023 में 101-125 से 2025 में 201-300 तक फिसला
आईआईटी दिल्ली: 151-175 से घटकर 201-300 हो गया
आईआईटी मद्रास: 176-200 से घटकर 201-300 हो गया
शिक्षा 'ओ' अनुसंधान: नया प्रवेशी, 201-300 बैंड में रैंक किया गया
इस रैंकिंग की महत्वपूर्ण और गौर करने वाली बात ये है किIIT Bombayइस रैंकिंग की लिस्ट से बाहर हो गया। आईआईटी बॉम्बे अब इस सूची में नहीं है जबकि 2023 में 151-175 रैंक पर था। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईआईटी बॉम्बे को भारतीय स्टूडेंट्स की पहली पसंद मानी जाती है। बीते साल जेईई एडवांस में टॉप करने वाले सभी 10 स्टूडेंट्स ने आईआईटी बॉम्बे के बीटेक इन कंप्यूटर साइंस में प्रवेश लिया है। इसी प्रकार टॉप 25 में से 24 विद्यार्थियों ने और टॉप 100 टॉपर्स में से 72 अभ्यर्थियों ने आईआईटी बॉम्बे का चुनाव किया जबकि देशभर में टॉप 1000 हजार रैंक प्राप्त करने वालों में से कुल 246 स्टूडेंट्स ने आईआईटी बॉम्बे को चुना। बात अगर रैंकिंग की है तो एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के अनुसार IIT Bombay को शानदार रैंक प्राप्त हुआ है। टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में इसे रैंक 3 मिला है। ऐसे में आईआईटी बॉम्बे का World Reputation Ranking 2025 की लिस्ट से बाहर होना आश्चर्य में डालता है।
यह भी पढ़ें- ये 5 आईआईटी हैं जेईई टॉपर्स की पहली पसंद | Top IIT
हार्वर्ड विश्वविद्यालय लगातार 14वें वर्ष भी विश्व प्रतिष्ठा रैंकिंग 2025 में प्रथम स्थान पर बना हुआ है। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, जिससे यह 2015 के बाद से ब्रिटेन का सर्वोच्च रैंकिंग वाला संस्थान बन गया है।
रैंकिंग में अमेरिकी विश्वविद्यालयों का दबदबा बना हुआ है, जिसके छह संस्थान शीर्ष 10 में शामिल हैं। चीन का त्सिंगुआ विश्वविद्यालय आठवें स्थान पर बना हुआ है, जबकि जापान का टोक्यो विश्वविद्यालय 10वें स्थान पर है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका के कई विश्वविद्यालय हर साल वर्ल्ड रेपुटेशन रैंकिंग 2025 में जगह बनाते हैं।
Updated on:
20 Feb 2025 11:44 am
Published on:
20 Feb 2025 08:49 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
