किस दल में कितने दागी सपा- 59 में से 42 यानी 71 प्रतिशत अपना दल-7 में से 4 यानी 57 प्रतिशत बीजेपी-52 में से 25 यानी 48 प्रतिशत बसपा-61 में से 23 यानी 38 प्रतिशत
कांग्रेस-61 में से 23 यानी 38 प्रतिशत आप-52 में से 10 यानी 19 प्रतिशत गंभीर आपराधिक मामले सपा-59 में से 29 अपना दल-7 में से 2 बीजेपी-52 में से 22
बसपा-61 में से 17 कांग्रेस-61 में से 17 आप-52 में से 7 यशभद्र पर सबसे ज्यादा केस सुल्तानपुर के इसौली विधानसभा सीट से उम्मीदवार यशभद्र सिंह पर 21 मामले दर्ज हैं। इलाहाबाद उत्तर विधानसभा सीट से सपा के संदीप यादव पर 35 मामले और सपा के ही बहराइच के पयागपुर के मुकेश श्रीवास्तव पर 9 मामले दर्ज हैं।
246 करोड़पति उम्मीदवार 685 में से 246 यानी 36 प्रतिशत करोड़पति उम्मीदवार हैं। बीजेपी के 52 में से 47, अपना दल सोनेलाल के 7 में से 6, सपा के 59 में से 49, बसपा के 61 में से 44, कांग्रेस के 61 में से 30 और 52 में से 11 आप पार्टी के उम्मीदवार करोड़पति हैं।
ये भी पढ़े:
क्षेत्रीय क्षत्रपों की ताकत का अब असली इम्तिहान, आकाओं को दिलाना होगा जीत का इत्मीनान टॉप तीन करोड़पति उम्मीदवार बीजेपी के तिलोई विधानसभा से उम्मीदवार मयंकेश्वर शरण सिंह के पास संपत्ति 58 करोड़, प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा सीट से बीजेपी की सिंधुजा मिश्रा के पास 52 करोड़ और बीजेपी के अमेठी विधानसभा सीट से डॉ संजय सिंह के पास 50 करोड़ की संपत्ति है।
34 फीसद उम्मीदवार 12वीं पास 231 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है। जबकि 407 उम्मीदवार स्नातक हैं। 2 उम्मीदवार डिप्लोमाधारक हैं। वहीं 32 उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता साक्षर है। 6 उम्मीदवार असाक्षर हैं। जबकि सात ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की है।