
UP Assembly Elections 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में करोड़पति उम्मीदवारों की भरमार हैं। पहले के चरणों की अपेक्षा अपराधी उम्मीदवारों के प्रतिशत में भी बढ़ोतरी हुई है। चौथे चरण की अपेक्षा शैक्षणिक योग्यता एवं महिला उम्मीदवारों के प्रतिशत में कमी आई है। यूपी इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने 5वें चरण में चुनाव लड़ने वाले 693 में से 685 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया। ये उम्मीदवार 61 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं। आठ उम्मीदवारों का शपथपत्र स्पष्ट न होने के कारण उनका विश्लेषण नहीं किया जा सका। 685 में से 185 (27%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये हैं। गंभीर आपराधिक मामले 141 (21%) है। पांचवें चरण में भी सबसे अधिक आपराधिक छवि वाले प्रत्याशी सपा के है। इस चरण में 36% प्रत्याशी करोड़पति हैं। जबकि केवल 90 (13%) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं।
किस दल में कितने दागी
सपा- 59 में से 42 यानी 71 प्रतिशत
अपना दल-7 में से 4 यानी 57 प्रतिशत
बीजेपी-52 में से 25 यानी 48 प्रतिशत
बसपा-61 में से 23 यानी 38 प्रतिशत
कांग्रेस-61 में से 23 यानी 38 प्रतिशत
आप-52 में से 10 यानी 19 प्रतिशत
गंभीर आपराधिक मामले
सपा-59 में से 29
अपना दल-7 में से 2
बीजेपी-52 में से 22
बसपा-61 में से 17
कांग्रेस-61 में से 17
आप-52 में से 7
यशभद्र पर सबसे ज्यादा केस
सुल्तानपुर के इसौली विधानसभा सीट से उम्मीदवार यशभद्र सिंह पर 21 मामले दर्ज हैं। इलाहाबाद उत्तर विधानसभा सीट से सपा के संदीप यादव पर 35 मामले और सपा के ही बहराइच के पयागपुर के मुकेश श्रीवास्तव पर 9 मामले दर्ज हैं।
246 करोड़पति उम्मीदवार
685 में से 246 यानी 36 प्रतिशत करोड़पति उम्मीदवार हैं। बीजेपी के 52 में से 47, अपना दल सोनेलाल के 7 में से 6, सपा के 59 में से 49, बसपा के 61 में से 44, कांग्रेस के 61 में से 30 और 52 में से 11 आप पार्टी के उम्मीदवार करोड़पति हैं।
टॉप तीन करोड़पति उम्मीदवार
बीजेपी के तिलोई विधानसभा से उम्मीदवार मयंकेश्वर शरण सिंह के पास संपत्ति 58 करोड़, प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा सीट से बीजेपी की सिंधुजा मिश्रा के पास 52 करोड़ और बीजेपी के अमेठी विधानसभा सीट से डॉ संजय सिंह के पास 50 करोड़ की संपत्ति है।
34 फीसद उम्मीदवार 12वीं पास
231 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है। जबकि 407 उम्मीदवार स्नातक हैं। 2 उम्मीदवार डिप्लोमाधारक हैं। वहीं 32 उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता साक्षर है। 6 उम्मीदवार असाक्षर हैं। जबकि सात ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की है।
Updated on:
22 Feb 2022 08:09 am
Published on:
21 Feb 2022 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
