18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Elections 2022 : 5वें चरण के रण में सपा के सबसे ज्यादा दागी तो भाजपा में करोड़पतियों की भरमार

UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच के मुख्य समन्वयक डॉ संजय सिंह का कहना है कि जैसे-जैसे यूपी में चुनाव के चरण बढ़ रहे हैं, उसी तरह से अपराधियों और धनबालियों का प्रतिशत भी बढ़ता जा रहा है। चुनावी समर में अब बाहुबली और धनबालियों की भरमार लोकतंत्र के लिए चिंताजनक स्थिति बना रही है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Amit Tiwari

Feb 21, 2022

v.jpg

UP Assembly Elections 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में करोड़पति उम्मीदवारों की भरमार हैं। पहले के चरणों की अपेक्षा अपराधी उम्मीदवारों के प्रतिशत में भी बढ़ोतरी हुई है। चौथे चरण की अपेक्षा शैक्षणिक योग्यता एवं महिला उम्मीदवारों के प्रतिशत में कमी आई है। यूपी इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने 5वें चरण में चुनाव लड़ने वाले 693 में से 685 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया। ये उम्मीदवार 61 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं। आठ उम्मीदवारों का शपथपत्र स्पष्ट न होने के कारण उनका विश्लेषण नहीं किया जा सका। 685 में से 185 (27%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये हैं। गंभीर आपराधिक मामले 141 (21%) है। पांचवें चरण में भी सबसे अधिक आपराधिक छवि वाले प्रत्याशी सपा के है। इस चरण में 36% प्रत्याशी करोड़पति हैं। जबकि केवल 90 (13%) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं।

किस दल में कितने दागी

सपा- 59 में से 42 यानी 71 प्रतिशत

अपना दल-7 में से 4 यानी 57 प्रतिशत

बीजेपी-52 में से 25 यानी 48 प्रतिशत

बसपा-61 में से 23 यानी 38 प्रतिशत

कांग्रेस-61 में से 23 यानी 38 प्रतिशत

आप-52 में से 10 यानी 19 प्रतिशत

गंभीर आपराधिक मामले

सपा-59 में से 29

अपना दल-7 में से 2

बीजेपी-52 में से 22

बसपा-61 में से 17

कांग्रेस-61 में से 17

आप-52 में से 7

यशभद्र पर सबसे ज्यादा केस

सुल्तानपुर के इसौली विधानसभा सीट से उम्मीदवार यशभद्र सिंह पर 21 मामले दर्ज हैं। इलाहाबाद उत्तर विधानसभा सीट से सपा के संदीप यादव पर 35 मामले और सपा के ही बहराइच के पयागपुर के मुकेश श्रीवास्तव पर 9 मामले दर्ज हैं।

246 करोड़पति उम्मीदवार

685 में से 246 यानी 36 प्रतिशत करोड़पति उम्मीदवार हैं। बीजेपी के 52 में से 47, अपना दल सोनेलाल के 7 में से 6, सपा के 59 में से 49, बसपा के 61 में से 44, कांग्रेस के 61 में से 30 और 52 में से 11 आप पार्टी के उम्मीदवार करोड़पति हैं।

ये भी पढ़े: क्षेत्रीय क्षत्रपों की ताकत का अब असली इम्तिहान, आकाओं को दिलाना होगा जीत का इत्मीनान

टॉप तीन करोड़पति उम्मीदवार

बीजेपी के तिलोई विधानसभा से उम्मीदवार मयंकेश्वर शरण सिंह के पास संपत्ति 58 करोड़, प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा सीट से बीजेपी की सिंधुजा मिश्रा के पास 52 करोड़ और बीजेपी के अमेठी विधानसभा सीट से डॉ संजय सिंह के पास 50 करोड़ की संपत्ति है।

34 फीसद उम्मीदवार 12वीं पास

231 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है। जबकि 407 उम्मीदवार स्नातक हैं। 2 उम्मीदवार डिप्लोमाधारक हैं। वहीं 32 उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता साक्षर है। 6 उम्मीदवार असाक्षर हैं। जबकि सात ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की है।