5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Elections 2022: वाराणसी में नामांकन का नायाब तरीका, गले में आला लटकाए एंबुलेंस से पहुंचा ये प्रत्याशी

UP Assembly Elections 2022 के लिए बनारस में सोमवार को कलेक्ट्रेट पर नामांकन करने वालों का रेला उमड़ा है। हर पार्टी के प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों संग पहुंच रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ आशीष के नामांकन स्थल तक पहुंचने का तरीका चर्चा का विषय बन गया। दरअसल डॉ आशीष गले में आला लटकाए, एंबुलेंस से नामांकन स्थल तक पहुंचे। ऐसे में जिसने भी यह दृश्य देखा बस देखता ही रह गया।

2 min read
Google source verification
आम आदमी प्रत्याशी डॉ आशीष जायसवाल नामांकन को जाते

आम आदमी प्रत्याशी डॉ आशीष जायसवाल नामांकन को जाते

वाराणसी. UP Assembly Elections 2022 के सातवें चरण के लिए वाराणसी में सोमवार को बाबा विश्वनाथ का ध्यान कर प्रत्याशी अपने प्रस्तावकों व समर्थकों संग कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं। कोई पैदल है तो कोई कार या मोटरसाइकिल से। लेकिन आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. आशीष जायसवाल ने नामांकन स्थल तक पहुंचने का नायाब तरीका निकाला। वो एंबुलेंस में बैठ कर गले में आला लटकाए कलेक्ट्रेट तक पहुंचे। डॉ.आशीष का ये तरीका लोगों को भा गया। नामांकन की इस भीड़ में वो अकेले ही नजर आए।

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने वाराणसी शहर उत्तरी से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कार्डियोलॉजी विभाग के चिकित्सक डॉ. आशीष जायसवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। डॉ. आशीष जायसवाल पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं। ऐसे में वो तो अब तक अपना प्रचार भी सबसे अलग ढंग से कर रहे हैं। वो जहां भी जाते हैं उनके गले में आला लटका होता है। उनके सहकर्मी उनके साथ होते हैं। जहां कहीं भी कोई व्यक्ति अस्वस्थ दिखता है वो उसका इलाज करते हैं। उसके रक्त नमूने लेकर उसे पैथॉलजी भेजते हैं। अब नामांकन के लिए भी उन्होंने अनोखा तरीका निकाला।

ये भी पढें- up assembly election 2022 में ऐसे भी प्रत्याशी जो मरीजों की कर रहे जांच, दे रहे दवा

अपने अनोखे अंदाज के बारे में डॉ आशीष जायसवाल कहते हैं कि वो पहले डॉक्टर हैं बाद में प्रत्याशी। ऐसे में चुनाव में प्रचार के दौरान लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी कर उनका इलाज भी कर रहे हैं। डॉ आशीष बताते हैं कि उनके साथ पूरी मेडिकल टीम है जो मरीजों के ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर और अन्य मर्ज की जांच भी कर रही है।