17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी को योगी नहीं योग्य सरकार चाहिए : अखिलेश यादव

- संसद के शीतकालीन सत्र में पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि 700 किसानों की मौत हुई है। उनके परिवारों की मदद कौन करेगा? सरकार जानबूझ कर हर प्रतियोगी परीक्षा के पेपर लीक करा रही है ताकि युवाओं को नौकरी न देनी पड़े। साढ़े चार साल हो गए लेकिन अब तक किसी को लैपटॉप नहीं मिला।

less than 1 minute read
Google source verification
यूपी को योगी नहीं योग्य सरकार चाहिए : अखिलेश यादव

यूपी को योगी नहीं योग्य सरकार चाहिए : अखिलेश यादव

लखनऊ. भाजपा सरकार और सीएम योगी पर बरसते हुए समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहाकि, यूपी को योगी सरकार नहीं योग्य सरकार चाहिए। विधानसभा चुनाव में जनता योग्य सरकार चुनेगी। जनता सरकार बदलने के लिए तैयार है।

अगली बार जनता योग्य सरकार चुनेगी :- संसद के शीतकालीन सत्र में पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि 700 किसानों की मौत हुई है। उनके परिवारों की मदद कौन करेगा? समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनेगी तो 25 लाख रुपए से उन परिवारों का सम्मान किया जाएगा। उप्र. की जनता को योगी सरकार नहीं योग्य सरकार चाहिए। अगली बार जनता योग्य सरकार चुनेगी।

भाजपा का क्या रुख था :- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि, सरकार को ये बताना चाहिए कि जिस समय किसानों ने ये आंदोलन छेड़ा था तब भाजपा का क्या रुख था और आज जब भाजपा ने कानून वापस ले लिया है तो ये किसानों के हक में कैसे हो गया?

सरकार जानबूझ करा रही पेपर लीक :- टीईटी पेपर लीक को लेकर योगी सरकार पर हमला करते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहाकि, सरकार जानबूझ कर हर प्रतियोगी परीक्षा के पेपर लीक करा रही है ताकि युवाओं को नौकरी न देनी पड़े। प्रतापगढ़ में रविवार को एक शादी समारोह में आए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पेपर लीक करने वालों का पूरा संबंध भाजपा से है।

लैपटॉप नहीं चलाना जानते बाबा :-Uttar Pradesh Assembly elections 2022 लैपटॉप मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, साढ़े चार साल हो गए लेकिन अब तक किसी को लैपटॉप नहीं मिला। लैपटॉप इसलिए नहीं मिला क्योंकि बाबा इसे चलाना नहीं जानते।

गोरखपुर खाद कारखाना आठ हजार करोड़ रुपए से बना, यूपी-बिहार ही नहीं नेपाल में भी दूर होगा खाद का संकट