16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Elections 2022 : साइकिल से गिरे और सांड से कुचले, मौत हुई तो अखिलेश देंगे 5 लाख मुआवजा

UP Assembly Elections 2022 : मंगलवार को उन्नाव में समाजवादी विजय रथ यात्रा प्रारंभ करने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं समेत जनता के मुद्दों और सवालों से बचने के लिए लगातार झूठ बोल रही है। उन्होंने ने कहा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल कर मार दिया, किसानों की हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
akhilesh_unnao.jpg

उन्नाव. UP Assembly Elections 2022 : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बनने पर सांड से टकराने और साइकिल से चलने पर दुर्घटना में मौत होने पर पांच लाख का देंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का अयोध्या में राम मंदिर से कोई लेना-देना नहीं है। भाजपा वोट की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद श्रीराम मंदिर का निर्माण रोकने की हैसियत किसी में नहीं है। भाजपा भगवान श्रीराम के नाम पर सिर्फ वोट चाहती है, इसलिए दिल्ली से लखनऊ तक और लखनऊ से दिल्ली तक लगातार झूठ बोले जा रहे हैं। कानपुर में छापेमारी को लेकर सपा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है सरकार बताए कि इतने बड़े पैमाने पर नोट कैसे पहुंचे।

पीयूष जैन की सीडीआर निकाली जाये- अखिलेश

पत्रकारों से बात करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार नफरत फैलाने का काम कर रही है। विधानसभा चुनाव में किसान, नौजवान और व्यापारी भाजपा सरकार को हटाकर झूठ बोलने वालों का पर्दाफाश करेंगे। कानपुर में छापेमारी को लेकर सपा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है सरकार बताए कि इतने बड़े पैमाने पर नोट कैसे पहुंचे। व्यापारी पीयूष जैन की सीडीआर निकाली जाए तो उनके भाजपा नेताओं से संबंध मिलेंगे।

भाजपा सरकार की नोटबंदी-जीएसटी पूरी तरह फेल रही

कानपुर में व्यापारी के यहां छापेमारी में इतनी बड़ी मात्रा में नए नोट मिलना इस बात का गवाह है कि भाजपा सरकार की नोटबंदी पूरी तरह से फेल हुई। जीएसटी फेल हुई। व्यापारी के यहां मिला रुपया भाजपाइयों का है। सरकार इनकी है। सरकार झूठ ना बोले सच्चाई सामने लाए।

ये भी पढ़े: यूपी के कई जिलों में बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी और बढ़ेगी ठंड, ओले गिरने का अलर्ट जारी

एमएलसी पुष्पराज जैन पम्मी का है समाजवादी इत्र

अखिलेश यादव ने कहा कि जिन इत्र व्यापारी को समाजवादी पार्टी का बताया जा रहा है, वह सपा के एमएलसी पुष्पराज जैन पम्मी हैं। जिन पर छापा पड़ा वे पीयूष जैन भाजपा के आदमी हैं। केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है। अगर किसी व्यक्ति के घर में इतनी बड़ी मात्रा में रुपया और नए नोट हैं तो उसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है।

भाजपा सरकार ने जनता को अनाथ छोड़ा

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री को झूठा करार देते हुए कहा कि योगी और भगवाधारी झूठ नहीं बोलते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री योगी से बड़ा झूठा कोई नहीं है। इन्होंने ऑक्सीजन से कमी से हुई मौतों पर भी झूठ बोला। यह प्राणघातक सरकार है। कोरोनाकाल में जब जनता को दवाई, ऑक्सीजन और बिस्तर की जरूरत थी, तब यह सरकार नहीं दे पाई। इस सरकार ने जनता को अनाथ छोड़ दिया। कानपुर, उन्नाव से लेकर गंगा में लाशें ही लाशें दिखाई दे रही थी। इस सरकार में कोरोना काल में मृतकों का अंतिम संस्कार भी नहीं हो पाया। यह सरकार समाजवादी सरकार की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रही है। झूठे सीएम बड़े-बड़े विज्ञापन देकर नौजवानों को रोजगार देने का भी झूठ बोल रहे हैं।

कानपुर मेट्रो को गंगा पार उन्नाव तक लाएंगे

अखिलेश यादव ने कहा कि कानपुर मेट्रो का शिलान्यास समाजवादी सरकार ने हुआ था। सपा सरकार के शिलान्यास के समय केंद्र के तत्कालीन शहरी विकास मंत्री भी शामिल हुए थे। अखिलेश यादव ने कानपुर की जनता को मेट्रो के लिए बधाई देते हुए कहा कि सपा सरकार बनेगी तो मेट्रो कानपुर से गंगा पार कर उन्नाव तक लाएंगे।