24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Assam Assembly Elections 2021: भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 15 सदस्‍यों को निष्कासित किया

बीजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 15 पार्टी सदस्‍यों को छह वर्ष के लिए प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
bjp_flag.jpg

गोवाहाटी। असम विधानसभा चुनाव 2021 (Assam Assembly Elections 2021) के बीच भाजपा ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करी है। असम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 15 पार्टी सदस्‍यों को छह वर्ष के लिए प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।

ये भी पढ़ें: West Bengal Assembly Elections 2021: भाजपा ने 148 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की

असम विधानसभा चुनाव सिर पर हैं। इस कदम से असम भाजपा में हड़कंप मचा हुआ है। पार्टी में बड़े नेता लगातार पार्टी के प्रचार में जुटे हुए हैं। इस दौरान ये कार्रवाई दर्शाती है कि पार्टी के अंदर किसी तरह की फूट को बर्दाश्त नहीं किया जा रहा है।

भाजपा नेता बड़े मुद्दे उठा रही

भारतीय जनता पार्टी इस वक्त असम के सभी मुद्दों को भूलाकर सिर्फ घुसपैठ पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इसी को लेकर वह मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को घेर रही है। उसके बड़े नेता चाहे वह गृह मंत्री अमित शाह हों या उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ या फिर असम भाजपा के अध्यक्ष हेमंत बिस्व सरमा सब केवल इसी मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।

अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने असम में लगातार तीन रैलियां की और इन तीनों ही रैलियों के जरिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी को घुसपैठ के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उस पर तीखा प्रहार किया है।