
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई
नई दिल्ली। असम विधानसभा चुनाव ( Assam Assembly Elections 2021 ) के पहले चरण का मतदान जारी है। पहले चरण में 47 सीटों के लिए बड़ी संख्या में लोग वोट डाल रहे हैं। सुबह 11 बजे तक 24 फीसदी मतदान हो चुका है, जबकि सुबह 9 बजे भी 8.84 फीसदी मतदान हुआ था। असम की जनता में वोटिंग को लेकर खासा जोश दिखाई दे रहा है।
इसी बीच कई दिग्गज में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पोलिंग बूथ पहुंचे। कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने भी वोट डाल कर महापर्व में अपना योगदान दिया। हालांकि वोट डालने के वक्त गौरव गोगोई भावुक हो गए।
यह भी पढ़ेंः Assam Assembly Elections 2021 जानिए असम के पहले चरण में सीटों का सियासी समीकरण
भावुक गौरव ने कही ये बात
अपने मताधिकार का प्रयोग करने कांग्रेस नेता गौरव गोगोई जोरहाट के मतदान केंद्र पर पहुंचे। इस दौरान वोट डालते वक्त वे काफी भावुक हो गए।
मीडिया से बातचीत में गौरव गोगोई ने कहा कि, यह मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है क्योंकि यह कई साल बाद पहली बार है जब मैं अपने माता-पिता के बिना मतदान केंद्र पर आ रहा हूं।
उन्होंने कहा- 'मुझे विश्वास है कि लोग झूठ और धोखे की राजनीति के खिलाफ वोट देने जा रहे हैं। साथ ही उस राजनीति के लिए वोट देने जा रहे हैं जो सुनहरे भविष्य की गारंटी देती है।
आपको बता दें कि कांग्रेस ने अपने प्रचार के दौरान लगातार पांच गारंटियों पर ही फोकस किया। इन्हीं पांच गारंटियों की झलक उनके घोषणा पत्र में भी नजर आई।
ये पांच गारंटियां हैं
- सीएए लागू नहीं करना
- 200 यूनिट मुफ्त बिजली
- 5 लाख सरकारी और 20 लाख निजी क्षेत्र में नौकारियां
- 365 रुपए चार बागान वर्करों को मजदूरी
- गृहणियों को 2000 रुपए सम्मान राशि
आपको बता दें कि गौरव गोगोई असम के पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत तरुण गोगोई के बेटे हैं। उनकी मां का नाम डॉली गोगोई है।
तरुण गोगोई को असम का राजनीति के स्तंभ के रूप में भी जाना जाता है। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार तरुण गोगोई का नाम ना सिर्फ कांग्रेस बल्कि बीजेपी भी लगातार अपने चुनाव प्रचार के दौरान लेती रही।
हाल में गौरव गोगोई ने कहा था कि, 'मुझे मुख्यमंत्री पद की लालसा नहीं है। मैं कभी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के लिये राजनीति में नहीं आया था। मैं असम में कांग्रेस के नेतृत्व वाली महाजोत सरकार बनाने को लेकर प्रयासरत हूं।'
गौरव ने कहा कि उनके पिता के निधन के बाद राज्य में पार्टी अनाथ जैसी हो गई थी लेकिन उनके विचार और लोगों के बीच उनकी साख उनके व उनके साथियों के लिये प्रेरणा का काम करती है।
आपको बता दें कि कांग्रेस गठबंधन असम में सरकार बनाती है तो गौरव गोगोई प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं। हालांकि विपक्षी दल ने अब तक किसी भी नाम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
Published on:
27 Mar 2021 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
