
असम के चुनावी समर में जेपी नड्डा और तेजस्वी की रैलियां
नई दिल्ली। असम विधानसभा चुनाव ( Assam Assembly Elections 2021 ) के रण में 22 मार्च का दिन काफी अहम है। पहले चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी ताकत झोंकने में जुटे हैं। यही वजह है कि बीजेपी के दो दिग्गज नेता अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जहां ताबड़तोड़ रैलियों के जरिए पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट बंटोरने की कोशिश करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल के युवराज और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी सोमवार को असम दौरे पर रहेंगे।
इसके अलावा कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी पहले से ही असम के दो दिनी दौरे पर हैं। सोमवार को उनके दौरे का दूसरा और अंतिम दिन है। यानी सोमवार को असम चुनाव में दिग्गजों का मेला लग रहा है। अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में ये नेता एक दूसरे पर बयानबाजियां करते नजर आएंगे तो वहीं वादों की झड़ियों से वोटरों को आकर्षित करने की कोशिश भी करेंगे।
यहां होगी अमित शाह की रैलियां
गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को असम में तूफानी प्रचार करेंगे। इस दौरान वे तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पहली जोनाई में, दूसरी माजुली और तीसरी जनसभा उडालगुरी में करेंगे।
यहां रैली करेंगे जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को तीन ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। उनकी पहली जनसभा तिगखोंग से होगी, जबकि इसके बाद तीताबोर में वे जनता से रूबरू होंगे। इसके अलावा बेहाली में ही वे जनसभा को संबोधित करने के साथ बिस्वनाथ जिले के कार्यकर्ताओं से बातचीत भी करेंगे।
आपको बता दें कि जेपी नड्डा का असम में एक महीने के अंदर दूसरा दौरा है। असम में लगातार बीजेपी के शीर्ष नेता चुनाव प्रचार के जरिए दोबारा सत्ता में आने का सपना बुन रहे हैं। वहीं कांग्रेस उनके लिए मुश्किलें बढ़ा रही है। हाल में राहुल गांधी ने दो दिनी दौरे पर पांच गारंटियों के साथ वोटरों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
तेजस्वी हिंदी भाषी क्षेत्रों में करेंगे प्रचार
राष्ट्रीय जनता दल के दिग्गज नेता तेजस्वी यादव 22 मार्च यानी सोमवार को चुनाव प्रचार करेंगे। वे वहां अपनी पार्टी के लिए वोटों की अपील करेंगे। जिन इलाकों में हिंदी भाषी लोगों की संख्या ज्यादा है वे उन क्षेत्रों में प्रचार करेंगे।
यह भी पढ़ेँः Assam Assembly Elections 2021 : जानिए पीएम मोदी ने जनता से क्यों कहा- कि हमने आपको लुटने से बचा लिया
तिनसुकिया-तेजपुर में RJD ने उतारा है प्रत्याशी
असम में पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होना है। इस फेज में आरजेडी तिनसुकिया और तेजपुर में चुनाव लड़ रही है। तेजस्वी यादव सोमवार को 12 बजे तिनसुकिया में मीटिंग करेंगे और उसके बाद चुनाव प्रचार के लिए गुवाहाटी जाएंगे।
आरजेडी 4-5 सीटों पर असम में चुनाव लड़ेगी। प्रथम चरण में दो स्थानों से पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
Updated on:
22 Mar 2021 10:20 am
Published on:
22 Mar 2021 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
