
पत्रिका टीम। सियासत में रिटायरमेंट की कोई उम्र नहीं होती। फिर भी पिछले कुछ सालों से यह बहस छिड़ी है कि क्या चुनाव लड़ने और मंत्रिमंडल में शामिल होने की भी कोई उम्र सीमा नहीं होनी चाहिए? क्योंकि, जगजाहिर है कि एक उम्र के बाद काम करने की क्षमता कम होने लगती है। राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की दोनों प्रमुख पार्टियां भाजपा और कांग्रेस हमेशा युवाओं को आगे लाने की बात करती रहीं हैं। लेकिन, चुनाव आते ही उम्र का बंधन समाप्त हो जाता है। तब सिर्फ एक ही श्रेणी बनती है- जीतने लायक चेहरा। जिन पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, उनमें से तीन के विश्लेषण से इस बार भी यही बात सामने आ रही है।
युवाओं पर भी भरोसा
राजस्थान में भाजपा ने सूर्यकांता व्यास (85) और कैलाश मेधवाल (89) का भले ही टिकट काट दिया हो, पर राज्य में जिन नेताओं को टिकट मिला है उनमें 60 प्रत्याशियों की उम्र 60 साल के पार है। कांग्रेस ने 84 वर्ष के अमीन खां को प्रत्याशी बनाकर उम्र के बंधन से परहेज नहीं किया। राज्य की दो सौ सीटों पर युवा चेहरों की बात करें तो भाजपा ने 40 साल तक के 19 तो कांग्रेस ने 35 को टिकट दिया है।
मप्र में औसत उम्र 33 वर्ष
मध्यप्रदेश में कुल 2533 उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा की बात करें तो 50 से अधिक उम्र के 180 जबकि कांग्रेस में 133 उम्मीदवार इस आयु वर्ग के हैं। मध्यप्रदेश में चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों की औसत उम्र 33 वर्ष है। इसी तरह छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 60 साल से ज्यादा के 20 प्रत्याशी उतारे हैं तो कांग्रेस की ओर से ऐसे 23 प्रत्याशी मैदान में हैं।
राजस्थान-
भाजपा : अंशुमान सबसे युवा, जलधारी सबसे बुजुर्ग
- कोलायत से प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी सबसे कम उम्र (27) के प्रत्याशी हैं।
- सीकर से प्रत्याशी रतन जलधारी की उम्र 74 वर्ष है, जो सबसे उम्रदराज हैं।
- जयपुर के मालवीय नगर से कालीचरण सराफ, सवाईमोधापुर से किरोड़ीलाल मीणा, चित्तौड़गढ़ से नरपत सिंह राजवी, फलौदी से पब्बाराम विश्नोई की उम्र 72 साल है।
- पूर्व मुख्यमंत्री 70 वर्षीया वसुंधरा राजे फिर झालरापाटन से मैदान में हैं।
कांग्रेसः संजना सबसे कम और अमीन खान सबसे ज्यादा उम्र के
- कंठुमर सीट से प्रत्याशी संजना जादव (25) सबसे कम उम्र की हैं।
- शिव सीट से अमीन खान (84) की उम्र सबसे ज्यादा है।
- किशनगढ़बास से लड़ रहे दीपचंद खैरिया 83 वर्ष के हैं।
- बूंदी सीट से हरिमोहन शर्मा की उम्र 83 वर्ष है।
- पाली सीट से 74 वर्षीय भीमराज भाटी किस्मत आजमा रहे हैं।
- नाथद्वारा सीट से लड़ रहे सीपी जोशी की उम्र 73 वर्ष है।
- सरदारपुरा से लड़ रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 72 वर्ष के हैं।
किस उम्र के कितने प्रत्याशी
उम्र------भाजपा-----कांग्रेस
30 वर्ष तक-- 2---------- 3
31 से 40 वर्ष- 17-------- 31
41 से 50 वर्ष- 46-------- 45
51 से 60 वर्ष- 75-------- 50
61 से 70 वर्ष- 51------- 52
71 वर्ष व इससे ज्यादा- 9 ----19
मध्यप्रदेशः
भाजपा के नागेंद्र सिंह, कांग्रेस के कमलनाथ सबसे उम्रदराज
- भाजपा के नागेंद्र सिंह (80) सबसे उम्रदराज प्रत्याशी है।
- कांग्रेस के सबसे उम्रदराज प्रत्याशी कमलनाथ (76) हैं।
- डॉ. गोविंद सिंह की उम्र 72 वर्ष
- राजेन्द्र सिंह की उम्र 73 वर्ष
- गोपाल भार्गव की उम्र 71 वर्ष
- गौरी शंकर बिसेन 70 वर्ष
- सीतासरन शर्मा 72 वर्ष
- अजय विश्नोई 70 वर्ष
- जयंत मलैया 76 वर्ष
- गिरीश गौतम 70 वर्ष
यह भी पढ़ें- चुनावी महासमर: नए उम्मीदवार जोश से उतरे मैदान में लेकिन चुनौतियां कम नहीं, कई नए चेहरों के छूट रहे पसीने
किस उम्र के कितने प्रत्याशी
उम्र------भाजपा-----कांग्रेस
50 साल से कम- 50 ----------97
50 से ज्यादा- 174 ---------- 129
70 साल से ज्यादा- 06 ---------- 04
छत्तीसगढ़-
- रामपुर से भाजपा सबसे बुजुर्ग प्रत्याशी ननकी राम कंवर 79 वर्ष के हैं।
- पत्थलगांव से कांग्रेस सबसे बुजुर्ग प्रत्याशी रामपुकार सिंह 85 वर्ष के हैं।
- सीतापुर से भाजपा के सबसे युवा प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो 31 साल के हैं।
- बिलाईगढ़ से कांग्रेस की सबसे युवा प्रत्याशी कविता प्राण लहरे 30 साल की हैं।
किस उम्र के कितने प्रत्याशी
उम्र------भाजपा-----कांग्रेस
30 वर्ष तक- 00---------- 01
31 से 40 वर्ष- 12-------- 11
41 से 50 वर्ष- 27-------- 25
51 से 60 वर्ष- 31-------- 30
61 से 70 वर्ष- 16----------- 17
71 वर्ष व इससे ज्यादा- 04 ------06
Published on:
12 Nov 2023 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
