scriptAssembly elections: Parties engaged in competition, their own claims of victory | विधानसभा चुनाव : पार्टियां लगी गुणा-भाग में, जीत के अपने-अपने दावे | Patrika News

विधानसभा चुनाव : पार्टियां लगी गुणा-भाग में, जीत के अपने-अपने दावे

locationनई दिल्लीPublished: Nov 19, 2023 07:44:52 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

तीन दिसंबर को मतगणना में असली नतीजे सामने आएंगे लेकिन मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।

bjp_congress_99.jpg

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा के लिए मतदान समाप्त होने के बाद दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस के नेता कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों से फीडबैक लेकर संभावित परिणाम के गुणा भाग में लगे हैं। तीन दिसंबर को मतगणना में असली नतीजे सामने आएंगे लेकिन दोनों राज्यों में दोनों ही दलों के नेता अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। नेताओं का यह भी दावा है कि उनकी चुनाव घोषणाओं के प्रति समर्थन के कारण ही ज्यादा मतदान हुआ और मतदाताओं ने उनके पक्ष में वोट डाला है। चुनाव आयोग के अंतिम आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में 77.12 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 76.31 फीसदी मतदान हुआ है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.