1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Election 2022: ‘भाजपा मुक्त’ यूपी का नारा देते हुए जेवर एयरपोर्ट का नाम गुर्जर सम्राट के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया: चंद्रशेखर ‘रावन’

UP Election 2022: आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने कहा की वे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात करने को तैयार हैं अगर वह इन्हे बात करने के लिए बुलाते हैं|

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Mahima Soni

Sep 17, 2021

UP Election 2022: 'भाजपा मुक्त' यूपी का नारा देते हुए जेवर एयरपोर्ट का नाम गुर्जर सम्राट के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया: चंद्रशेखर 'रावन'

UP Election 2022: 'भाजपा मुक्त' यूपी का नारा देते हुए जेवर एयरपोर्ट का नाम गुर्जर सम्राट के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया: चंद्रशेखर 'रावन'

लखनऊ. UP Election 2022: चंद्रशेखर ने कहा, ' मैं एक इज्जतदार इंसान हूँ और इसलिए मैं बिना बुलाए कही नहीं जाता हूँ लकिन अगर कोई मुझे बात करने के लिए बुलाता है तो मैं तैयार हूँ क्युकी मेरा उद्देश्य यूपी में भाजपा को रोकना है| साथ ही पार्टी में अन्य दल के नेता भी शामिल हुए हैं| आज़ाद ने पश्चमी यूपी को गुर्जर समुदाय को साथ लेकर विकास की बात कही और जेवर एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग की है|

आज़ाद ने स्थानीय बसपा नेताओं के आजाद पार्टी में शामिल होने के समारोह में प्रेस से बात करते हुए कहा की पश्चमी यूपी में गुर्जर समुदाय के लोग ज्यादा रहेत हैं और सरकार को उन्हें भी ध्यान में रखते हुए उन्हें आगे बढ़ने में मदद करनी चाहिए|

क्या वादा किया?
पहला, गुर्जर समुदाय के साथ तालमेल बिठाते हुए आज़ाद ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट का नाम नवीं शताब्दी के गुर्जर समुदाय के सम्राट मिहिर भोज या फिर गुर्जर समुदाय के नेता धन सिंह कोतवाल जिन्होंने 1857 की क्रांति में मेरठ से बगावत की शुरूवात की थी, उनके नाम पर रखा जाए|
दूसरा, पश्चिमी यूपी क्षेत्र को मजबूत करने के प्रयास के लिए एक उच्च न्यायालय, जिसके लिए आगामी चुनाव में पार्टी यह मांगें करेगी|

आगामी चुनाव के लिए आज़ाद पार्टी तैयार है और कहा अगर वर्तमान सरकार उनकी यह मांगें नहीं मानती है तो आज़ाद पार्टी इसे मुमकिन करके दिखाएगी|

आज़ाद ने यह भी कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पश्चमी यूपी क्षेत्र से आते हैं जो उनके समय में काफी समृद्ध था| लेकिन अब पश्चिमी यूपी कई मानों में पिछड़ता जा रहा है इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी है की हम यहाँ भी यूपी के अन्य क्षेत्रों जितना यहां भी विकास का काम करें|

यूपी को भाजपा मुक्त करने का आह्वान देते हुए आज़ाद ने कहा कि उनकी पार्टी सभी धर्मों की एकता, किसानों को मिले उनका चीनी बकाया, युवाओं के लिए शैक्षिक सुविधाएं के लिए काम करेगा|

आज़ाद पार्टी और मजबूत हो रही है?
प्रेस से बात करते हुए आज़ाद ने कहा की भाजपा के पूर्व जिला पंचायत के अध्यक्ष और जिला पंचायत के सदस्य इमरान मलिक और बसपा के कई नेता आज़ाद पार्टी में शामिल हुए हैं| और ऐसे कई मजबूत नेताओं के शामिल होने से पार्टी और मजबूत हो रही है|

यह भी पढ़ें - चंद्रशेखर आज़ाद रावन भी मायावती की तरह मानते हैं कांशीराम को अपना राजनीतिक गुरु, जानें आज़ाद के बारे में