28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Elections 2022: अंतिम तीन चरण के लिए बीजेपी का फोकस विकास संग आतंकवाद और माफियावाद पर

UP Assembly Elections 2022: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वाराणसी में बनाई रणनीति, काशी विश्वनाथ धाम, राम मंदिर, गोरखपुर का एम्स व खाद कारखान के अलावा माफियावाद और आतंकवाद पर फोकस। कार्यकर्ता और प्रत्याशियों के बीच बेहतर समन्वय पर होगा जोर। योगी आदित्यनाथ सहित ऐेसे उम्मीदवारों की जीत का अंतर बड़ा करने पर रहा जोर।

2 min read
Google source verification
विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल फतह को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वाराणसी में की बैठक

विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल फतह को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वाराणसी में की बैठक

वाराणसी. UP Assembly Elections 2022 के तहत पूर्वांचल को साधने और 2017 को दोहराने के लिए बीजेपी के चाणक्य और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों संग बैठक कर रणनीति तय की। जानकारी के मुताबिक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की सभी आठो सीटों पर जीत हासिल करने का नुस्खा अमित शाह ने दिया। इसके लिए पार्टी के हर नेता, पूर्व पदाधिकारियों और टिकट के दावेदार जो टिकट न मिलने से रूठ कर बैठै हैं उन्हें जल्द से जल्द मैदान में उतारने की रणनीति बनाई गई। वैसे काशी क्षेत्र की सभी सीटों पर पांच साल पहले की तरह परचम लहराने के लिए काशी, अयोध्या और विंध्याचल के साथ ही गोरखपुर में हुए विकास कार्यों के साथ ही आतंकवाद और माफियावाद पर फोकस करना भी तय किया गया।

काशी विश्वनाथ धाम, राम मंदिर, विंध्य कारिडोर की उपलब्धि संग माफियावाद और आतंकवाद पर निशाना

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक बैठक में तय किया गया कि अयोध्या में प्रभु श्री राम जन्मभूमि पर श्री राम का भव्य मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम, विंध्य कॉरिडोर के साथ ही गोरखपुर के एम्स, खाद कारखाना जैसी उपलब्धियों पर फोकस करने की रणनीति तय की गई। साथ ही आजमगढ़, मऊ, प्रयागराज जैसे जिलों को लेकर आतंकवाद और माफियावाद के मुद्दे को जन-जन के बीच ले जाने पर भी एक राय बनी।

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद होगा मुद्दा
अमित शाह ने पूर्वांचल की जनता के बीच सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को मुद्दा बनाने और पूर्वांचल में पिछली सरकार में माफिया राज और आतंकवाद जैसे मुद्दों को लेकर विपक्ष को घेरने की रणनीति बनाई गई। गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक के दौरान पीएम के 3 दिवसीय काशी में प्रवास के लिए संगठन द्वारा पूरा कार्यकर्म बनाने को कहा।

ओपी राजभर को घेरा जाएगा
बैठक में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की कायदे से घेरेबंदी करने के साथ ही पूर्वांचल की अन्य सीटों पर सुभासपा की काट निकालने पर भी रणनीति बनी।

वाराणसी की आठों सीट पर पिछला प्रदर्शन दोहराने पर जोर
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र की सभी आठ विधानसभा सीट जीतने के लिए पूरी ताकत लगा के एक संदेश देने पर ज्यादा जोर रहा। इसके तहत अमित शाह ने कहा कि बीजेपी से टिकट पाने के दावेदारों को चुनाव प्रचार में उतारने और जो रूठे है उनको मनाने का प्रयास करने पर जोर दिया।

ये रहे मौजूद
बैठक में यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, सह प्रभारी सरोज पांडेय, सुनील ओझा, काशी के प्रभारी सुब्रत पाठक, गुजरात के संगठन मंत्री रत्नाकर के अलावा वाराणसी के विधानसभा प्रभारी सहित 21 पदाधिकारी शामिल थे।