22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Elections 2022 : सुरक्षित सीटों पर चुनावी सभाएं करेगीं बसपा, 26 को अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से होगा आगाज

UP Assembly Elections 2022 : भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस अपनी तरीकों से दलित मतदाताओं को रिझाने में भी जुटे है। यूपी में जिस दल ने भी सबसे ज्यादा सुरक्षित सीटों पर जीत हासिल की है, उसी दल की यूपी में सरकार बनी है। 2007 में बसपा ने सबसे अधिक सुरक्षित सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। इसके बाद 2012 में समाजवादी पार्टी और 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Amit Tiwari

Dec 25, 2021

mayawati.jpg

,,

लखनऊ. UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश में अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी का पूरा फोकस प्रदेश की सुरक्षित सीटों पर है। बसपा सुप्रीमो मायावती यूपी की सुरक्षित सीटों पर अपना ध्यान केंद्रित किये हुए हैं। अब बसपा 26 से 31 दिसंबर तक प्रदेश की 6 सुरक्षित सीटों पर जनसभाएं करेगी। बसपा द्वारा प्रस्तावित इन रैलियों को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र संबोधित करेंगे। बसपा की पहली रैली 26 दिसंबर को अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में होगी।

यूपी की 86 सुरक्षित सीटों पर हैं सियासी दलों की नजर

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा को लेकर सभी सियासी दल चुनावी बिसात बिछाने मे लगे हुए हैं। सभी सियासी दलों की नजरें उत्तर प्रदेश की 86 सुरक्षित सीटों पर टिकी हुई है। उत्तर प्रदेश की विधानसभा में अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 86 सीटें आरक्षित हैं। इनमें से 84 सीटों एससी और 2 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं।

6 दिन में 6 रैलियां करेगी बसपा

बसपा सुप्रीमो मायावती अपने सोशल इंजीनियरिंग के फार्मूले के तहत इन सुरक्षित सीटों को लेकर लगातार समीक्षा कर रही हैं और पार्टी के नेताओं के साथ बैठकर रणनीति बना रहीं हैं। पार्टी सुप्रीमो के निर्देश पर बसपा नेता इन सुरक्षित विधानसभा क्षेत्रों में रैलिया कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे।

ये भी पढ़े: रविवार से यूपी के तूफानी दौरे पर रहेंगे गृहमंत्री अमित शाह, अगले 6 दिनों में मथेंगे 10 जिले

बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र करेंगे रैलियों को संबोधित

जिसके तहत बसपा के राष्ट्रीय महासचिव 26 दिसंबर से अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सुरक्षित सीट से रैली की शुरूआत करने जा रहे हैं। इसके बाद बसपा महासचिव 27 दिसंबर को गोंडा के मनकापुर और 28 दिसंबर को गोरखपुर की खजनी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 29 दिसंबर को बस्ती जिले के महादेवा, 30 दिसंबर को झांसी के मऊरानीपुर में और साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को बांदा जिले के नरैनी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

चुनावी रैलियों से फिलहाल दूर हैं मायावती

हालांकि बसपा अध्यक्ष मायावती अभी चुनावी रैलियों से दूरियां बनाये हुए हैं। बसपा अध्यक्ष फिलहाल अभी संगठन को और अधिक मजबूती देने में लगी हुई हैं। लेकिन माना जा रहा कि मायावती भी बहुत जल्द चुनावी समर में रैलियों को संबोधित करते हुए दिख सकती हैं।