31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में चुनाव की तैयारी में जुटी BSP, वसुंधरा राजे ‘बड़े प्लान’ के लिए पहुंचीं दिल्ली

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने कमर कस ली है। आकाश आनंद राजस्थान चुनाव के लिए रणनीति बना रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक चुनाव में हार के बाद बीजेपी अपनी रणनीति पर नए सिरे से मंथन कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
bsp_vs_bjp.png

इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके लिए सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं। बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने भी इस चुनाव के लिए कमर कस ली है और उनके भतीजे आकाश आनंद राजस्थान चुनाव के लिए रणनीति बना रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक चुनाव में हार के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (BJP)अपनी रणनीति पर नए सिरे से मंथन कर रही है। जिसके लिए राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को दिल्ली बुलाया गया है।

विधानसभा चुनाव 2018 में बीएसपी के टिकट पर 6 विधायक चुनाव जीते थे। लेकिन बाद में पाला बदलकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। आकाश आनंद की इस बार रणनीति ये है कि बसपा का कोई भी विधायक कांग्रेस में शामिल नहीं पाए। आकाश आनंद की टीम का फोकस जिताऊ उम्मीदवारों पर है। राजस्थान में चुनावी मुद्दे क्या है। बसपा की राज्य में क्या स्थिति है। किन सीटों पर बसपा के उम्मीदवार जिताऊ है। इन तमाम बिंदुओं को लेकर आकाश आनंद की टीम ने हाल ही में सर्वे कराया है।

वहीं भाजपा चुनाव में सीधी लड़ाई की मजबूत रणनीति बनाने में जुटी है। राष्ट्रीय मुख्यालय में भाजपा नेतृत्व के साथ बैठक में वसुंधरा राजे की उपस्थिति में राजस्थान चुनाव अभियान के लिए किसी को चेहरा बनाया जाए या केंद्र की योजनाओं और पीएम के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाए, इस पर विचार-मंथन फिर से शुरू किया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अजमेर दौरे के दौरान वसुंधरा राजे ने मंच साझा किया था।