
तेलंगाना तेलुगु देशम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कसानी ज्ञानेश्वर मुदिराज शुक्रवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) प्रमुख और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हो गए। इस मौके पर CM केसीआर ने कासनी को गुलाबी दुपट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया।
आने में थोड़ी देर हो गई- कासनी
BRS में शामिल होने के दौरान कासनी ने कहा कि आपके पास आने में थोड़ी देर हो गई है। इस पर मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि कासनी को उपयुक्त स्थान दिया जाएगा। हम तेलंगाना के विकास का हिस्सा बनने के लिए बीआरएस में आने के लिए उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं। आने वाले दिनों में हम मुदिराज समुदाय के नेताओं को कई अवसर प्रदान करेंगे।
सरकार द्वारा कई योजनाएं लागू की गई हैं और मुदिराज समुदाय को राजनीतिक अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इटाला राजेंदर जैसे लोगों के पार्टी छोड़ने के बाद अन्य सभी नेता और उनके अनुयायी बीआरएस परिवार में आकर बहुत खुश हैं।
कई दलों के नेता BRS में शामिल
इस अवसर पर पार्टी में शामिल होने वालों में श्री कासनी के साथ तेदेपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव कासनी वीरेश, बोइनापल्ली बाजार समिति के पूर्व अध्यक्ष मुप्पीदी गोपाल, तेदेपा के राज्य आयोजन सचिव प्रकाश मुदिराज, तेदेपा के राज्य महासचिव बंडारी वेंकटेश मुदिराज, पाटन चेरुवु कांग्रेस नेता सपनदेव मुदिराज, तेदेपा के राज्य आयोजन सचिव मेकला भिक्षापति मुदिराज और अन्य लोग बीआरएस पार्टी में शामिल हुए।
Published on:
03 Nov 2023 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
