गुजरात चुनाव : प्रधानमंत्री ने ‘जय सोमनाथ’ से की सभा की शुरुआत, संबोधित में लगे मोदी-मोदी के नारे
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले दौर की वोटिंग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के वेरावल में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने जय सोमनाथ के नारे से सभा की शुरुआत की। इससे पहले प्रधानमंत्री आज सुबह सोमनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। यहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ का पंचामृत अभिषेक किया। आज सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद उनका सौराष्ट्र क्षेत्र में चार रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है। वह वेरावल, धोरारजी, अमरेली और बोटाद में लोगों को संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार को गुजरात के वलसाड में रैली व रोड शो किया था।