यह भी पढ़ें
शिवराज ने किया पहला रोड शो, बहनों ने बुलाकर सुनाई अपनी समस्याएं
कांग्रेस रोज गाली देती है
शिवराज ने कहा, मामा से कांग्रेस बहुत डरती है। राहुल बाबा से लेकर कमलनाथ तक रोज गाली देते रहते हैं। कल तो कुछ लोगों ने ट्वीट कर दिया कि मामा तेरा श्राद्ध हो गया। उत्तराखंड से गंगाजी की पूजा करके आया हूं। जीत का संकल्प लेकर आया हूं।
बेटा चिंता न करना, मदद करूंगा
शिवराज ने कहा, अभी एक छोटा बच्चा मेरे पास आया था…उसकी लिखी चिट्ठी पढ़ते हुए वे बोले- मिस्बाह बेटे ने मुझे चिट्ठी लिखी है। लिखा है शिवराज मामा! निवेदन है कि मेरे अब्बा चार महीने से बीमार हैं। वे चल नहीं पा रहे हैं। शिवराज ने कहा कि बेटे, मैं तुहारे अब्बा से मिलूंगा और मदद करूंगा।
ये भी बोले-
यह वही कांग्रेस, जिसने प्रदेश को बर्बाद किया।
– भारत को घोटालों का देश बनाने का पाप किया।
– कमलनाथ जवाब दो संबल योजना क्यों बंद की?
– कमजोर सीट भोपाल उत्तर हमने मजबूत प्रत्याशी उतारा है।