24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए सीएम की आज होगी ताजपोशी: छत्तीसगढ़ में 4 बजे, पीएम मोदी समेत ये लोग होंगे शामिल

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पद की शपथ आज लेंगे। पीएम मोदी सहित कई नेता शामिल हो सकते है।

2 min read
Google source verification
new_cm_99.jpg

CM will take oath in Chhattisgarh and Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री की आज ताजपोशी होने वाली है। मध्य प्रदेश में मोहन यादव सुबह साढ़े 11 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। वहीं, छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय शाम 4 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दोनों समारोह में मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी ऩड्डा सहित कई नेताओं के शामिल होन की संभावना है। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की सत्ता से कांग्रेस को बाहर कर दिया था तो वहीं मध्य प्रदेश में सरकार बरकरार रखी।


मध्य प्रदेश : मोहन यादव लेंगे शपथ

मध्य प्रदेश में आज सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसमें विधायक दल के नेता मोहन यादव सीएम पद की शपथ लेंगे। मोहन यादव के साथ राजेन्द्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे। यह समारोह भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होगा। शपथ समारोह की तैयारियां पूरी हो गई है। मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां की 230 सीटों में बीजेपी ने 163 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की है। वहीं कांग्रेस 66 सीटों पर सिमट गई।

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर पर मोदी सरकार का मेगा प्लान, जानिए आर्टिकल-370 हटने के बाद कितना बदला धरती का स्वर्ग

छत्तीसगढ़ : विष्णु देव साय लेंगे सीएम की शपथ

वही, छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय आज शाम को सीएम पद की शपथ लेने जा रहे है। उनके साथ दो उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी शपथ लेंगे। विष्णुदेव साय के साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे। छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से बीजेपी ने 54 सीटें जीत बहुमत हासिल किया था. यहां कांग्रेस के खाते में 35 सीटें गई थी।

यह भी पढ़ें- उमर अब्दुल्ला को कोर्ट से झटका, नहीं दे सकेंगे पत्नी को तलाक, जानिए पूरा मामला