scriptLoksabha Election 2024- ईवीएम के मतों की गणना शुरु, प्रत्याशियों की चुनावी किस्मत आने लगी बाहर | Counting of EVM votes has started, the electoral fate of the candidates is coming out | Patrika News
चुनाव

Loksabha Election 2024- ईवीएम के मतों की गणना शुरु, प्रत्याशियों की चुनावी किस्मत आने लगी बाहर

डाकमत पत्रों और ईवीएम की गणना शुरु हो गई है। गणना शुरु होते ही प्रत्याशियों की चुनावी किस्मत बाहर आने लगी है। जिला निर्वाचन व रिटर्निंग अधिकारी डॉ गिरीश मिश्रा ने के अनुसार पोस्टल बैलेट व ईवीएम के स्ट्रांग रुम सुबह 6 बजे खोले गए। इसके बाद पोस्टल बैलेट से मतगणना सुबह 8 बजे और […]

बालाघाटJun 04, 2024 / 09:11 am

Bhaneshwar sakure

मतगणना

ईवीएम के मतों की गणना शुरु

डाकमत पत्रों और ईवीएम की गणना शुरु हो गई है। गणना शुरु होते ही प्रत्याशियों की चुनावी किस्मत बाहर आने लगी है। जिला निर्वाचन व रिटर्निंग अधिकारी डॉ गिरीश मिश्रा ने के अनुसार पोस्टल बैलेट व ईवीएम के स्ट्रांग रुम सुबह 6 बजे खोले गए। इसके बाद पोस्टल बैलेट से मतगणना सुबह 8 बजे और ईवीएम से मतगणना सुबह 8.30 बजे से प्रारंभ की गई।
बालाघाट. 45 दिनों के लंबे इंतजार के बाद आज 04 जून को जिले के नए सांसद का फैसला हो जाएगा। 19 अप्रेल को संपन्न हुए 08 विधानसभाओं की बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट के लिए 13 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया था। मतगणना के बाद इन प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट होने के साथ ही कौन हारा और कौन जीता इसका फैसला भी हो जाएगा। इधर, डाकमत पत्रों और ईवीएम की गणना शुरु हो गई है। गणना शुरु होते ही प्रत्याशियों की चुनावी किस्मत बाहर आने लगी है। जिला निर्वाचन व रिटर्निंग अधिकारी डॉ गिरीश मिश्रा ने के अनुसार पोस्टल बैलेट व ईवीएम के स्ट्रांग रुम सुबह 6 बजे खोले गए। इसके बाद पोस्टल बैलेट से मतगणना सुबह 8 बजे और ईवीएम से मतगणना सुबह 8.30 बजे से प्रारंभ की गई।
बता दें कि बालाघाट-सिवनी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 13 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया है। इनमें भाजपा से भारती पारधी, कांग्रेस से सम्राट सिंह सरस्वार और बसपा के कंकर मुंजारे में मुकाबला होना माना जा रहा है। वहीं पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव पर नजर दौड़ाए तो भाजपा व कांग्रेस के बीच भी कड़ा मुकाबला सामने आया था। भाजपा के ढालसिंह बिसेन को 696102 मत प्राप्त हुए थे। वहीं कांग्रेस के मधु भगत ने 454036 मत प्राप्त किए थे। भाजपा के ढालसिंह बिसेन ने 242066 मतो से जीत दर्ज की थी।
मतगणना कक्षों की व्यवस्था
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ मिश्रा के अनुसार जिले की सभी 6 विधान सभाओं के स्ट्रांग रूम पॉलीटेकनिक कॉलेज के प्रांगण में तथा सभी के गणना कक्ष प्रथम तल पर बनाए गए हंै। नीचे से ऊपर की ओर आने के लिए दो सीढिय़ों का उपयोग होगा। लांजी, परसवाड़ा और बालाघाट के लिए कॉलेज में सामने की ओर वाली सीढिय़ों और बैहर, वारासिवनी व कटंगी के स्ट्रांग रूम से ईवीएम लाने ले जाने के लिए पीछे की ओर की सीढिय़ां उपयोग में लाई जाएगी। ताकि ईवीएम मशीनें क्रॉस न हो।
125 केवी जनरेटर की व्यवस्था
मतगणना स्थल पर बिजली बाधित न हो इसके लिए एमपीईबी को सख्त हिदायत दी गई है। साथ ही अतिरिक्त व्यवस्था के लिए 125 केवी के जनरेटर को व्यवस्था की गई है। इसकी फायर ऑडिट कर लिया गया है। सभी कक्षों के बाहर फायर इंस्टिग्युसर लगाए गए हैं।
गर्मी से निजात के भी प्रबंध
गर्मी को देखते हुए मतगणना स्थल पर अतिरिक्त प्रबंध किए गए हंै। मतगणना कक्षों में एसी के अलावा 3-3 जम्बो कूलर आवश्यक होने पर 4-4 भी है। इसके अलावा ठंडक रखने के लिए गलियारे में जूट के थैले और हर कक्ष में लगाए गए कूलर में पानी भरने के लिए पाइप लाइन बिछाई गई है। ताकि अतिरिक्त कर्मियों को न लगाना पड़े और पानी का अपव्यय न हो।
इसके अलावा स्थल पर प्रथम तल पर गच्ची पर दलों के लिए पैगोडा बनाया गया है। जिसमें एसी व कूलर होंगे। इसी तरह मीडिया केंद्र परिसर में स्थापित किया गया है। यहां भी पैगोडा बनाया गया है। जिसमें एसी व कूलर की व्यवस्था की गई है। साथ ही गणना के दौरान पेय पदार्थों पर ज्यादा फोकस किया गया है। इसके लिए पना व छांछ के अलावा ठंडे जल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
अंदर-बाहर चिकित्सा व्यवस्था
मतगणना स्थल पॉलीटेकनिक के भीतर की ओर एक बेड के साथ प्राथमिक उपचार के लिए आवश्यक उपकरण व दवाईयां भी उपलब्ध होंगी। जबकि बाहर की ओर एम्बुलेंस के साथ आईसीयू की भी व्यवस्था की गई है। यहां 2 एमबीबीएस डॉक्टर के अलावा विशेषज्ञ डॉक्टर व पर्याप्त नर्सेस मौजूद होगी।
लोकसभा चुनाव 2024-
मुकाबला-
भाजपा से भारती पारधी
कांग्रेस से सम्राट सिंह सरस्वार
बसपा से कंकर मुंजारे

लोकसभा चुनाव 2019 की स्थिति-
पार्टी प्रत्याशी मत मिले प्रतिशत
भाजपा ढालसिंह बिसेन 696102 50.74
कांग्रेस मधु भगत 454036 33.09
जीत का अंतर- 242066 मत

लोकसभा चुनाव 2014 की स्थिति-
पार्टी प्रत्याशी मत मिले प्रतिशत
भाजपा बोधसिंह भगत 480594 43.17
कांग्रेस हिना कावरे 384553 34.54
जीत का अंतर- 96041 मत
लोकसभा चुनाव 2024 मतदान व मतदाताओं की स्थिति-
:- संसदीय क्षेत्र बालाघाट-सिवनी
:- विधान सभाएं 08
:- कुल मतदाता 1873653
:- कुल मतदान 1376207
:- मतदान प्रतिशत 73.45 प्रतिशत
:- महिला 693226 73.48 प्रतिशत
:- पुरुष 682972 73.42 प्रतिशत
:- अन्य मतदाता 09 56.25 प्रतिशत
:- पोस्टल बैलेट 4526
:- इटीपीबीएस 1061
:- कुल प्रत्याशी 13
लोस चुनाव 2024 मतगणना तैयारियां
:- कुल विधान सभाएं 06
:- कुल टेबल ईवीएम 97
:- कुल पोस्टल बैलेट टेबल 12
:- कुल इटीपीबीएस टेबल 04
:- कुल गणना में लगा अमला 450 ईवीएम
120 पोस्टल बैलेट
:- कुल राउंड
परसवाड़ा व लांजी 18-18
बालाघाट-कटंगी 17-17
वारासिवनी 16
बैहर 15
:- कुल मतगणना कक्ष 09

Hindi News/ Elections / Loksabha Election 2024- ईवीएम के मतों की गणना शुरु, प्रत्याशियों की चुनावी किस्मत आने लगी बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो