Video: देवीपुरा बालाजी मंदिर सीकर में बना रहा प्रसाद चूरमा
राजस्थान के सीकर के देवीपुरा बालाजी मंदिर में 27000 किलो के रोटे का महाभोग तैयार किया जा रहा है। महंत ओम प्रकाश शर्मा ने बताया देवीपुरा बालाजी मंदिर में रोटे के महा प्रसाद की तैयारी कर दी गई है। इनको 18-20 घंटे भट्टी पर तपाया जाएगा। इसके बाद मंदिर परिसर में बालाजी के समक्ष इसका भोग लगाया जाएगा। इसके बाद रोटे को मंदिर प्रांगण में लाकर इसका चूरमा बनाया जाएगा और प्रसाद वितरित किया जाएगा।