
मेरठ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनाव आयोग इस बार कुछ अलग ही तैयारी कर रहा है। चुनाव आयोग की मंशा है कि प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कोई भी वोटर बिना वोट डाले न रहे, ताकि अधिक से अधिक मतदान हो और मत प्रतिशत भी बढ़े। इसके लिए बुजुर्ग मतदाताओं के लिए खास व्यवस्था की तैयारी चुनाव आयोग ने की है। ऐसे मतदाता जिनकी आयु 80 साल से ऊपर है और वो वोट डालना चाहते हैं तो ऐसे बुजुर्ग मतदाता विधानसभा चुनाव में घर बैठे ही अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दे सकेंगे। परिवार के लोगों को अब उन्हें गोद में उठाकर बूथ पर मतदान कराने के लिए नहीं ले जाना होगा। मतदान कार्मिक घर जाकर पोस्टल बैलेट के जरिए उनका मतदान कराएंगे। ईवीएम के मतों के साथ पोस्टल बैलेट के मतों की भी गिनती की जाएगी। चुनाव आयोग की इस नई पहल से इस बार विस चुनाव 2022 में मतदान का ग्राफ बढ़ने की उम्मीद है।
दरअसल, 80 साल से अधिक आयु वाले मतदाता (Voters) खुद चलकर बूथों पर जाने और लाइन में लगकर मतदान करने में असमर्थ होते हैं। परिवार के लोगों को परेशानी झेलकर उन्हें बूथों तक पहुंचाना पड़ता है। इस कारण से अधिकतर बुजुर्ग मतदाता वोट देने के लिए बूथ तक नहीं जा पाते हैं। इससे मतदान प्रतिशत पर असर पड़ता है। इसको लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) ने ये नई पहल की है। सभी जिला प्रशासन को 80 साल से अधिक बुजुर्ग मतदाताओं का आंकड़ा तैयार करने का आदेश दिया गया है। इन बुजुर्ग मतदाताओं के वोट देने के लिए पोस्टल बैलेट (Postal Ballot) की व्यवस्था की जाएगी। इसके तहत मतदान कर्मी बुजुर्ग मतदाताओं के घर जाकर पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कराएंगे। मुहर लगे मतपत्र लिफाफे में बंद कर जमा कराए जाएंगे।
बढ़ेगा मत प्रतिशत
मतगणना के दौरान ही लिफाफे खुलेंगे। ईवीएम के साथ पोस्टल बैलेट के मतों की भी गिनती की जाएगी। माना जा रहा कि आयोग की पहल से मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा। अपनी वृद्धावस्था की वजह से बूथों पर जाकर मतदान करने में असमर्थ बुजुर्गों का वोट भी प्रत्याशियों को मिलेगा।
चुनाव आयोग के आदेश का होगा पालन
जिला निर्वाचन अधिकारी के बालाजी ने बताया कि चुनाव आयोग ने बुजुर्ग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा देने की योजना बनाई है। 80 साल से अधिक आयु वाले वृद्ध व अशक्त मतदाताओं को इस सुविधा का लाभ मिलेगी। चुनाव आयोग के आदेश का बखूबी पालन कराया जाएगा।
Published on:
07 Nov 2021 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
