23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: पूर्व केंद्रीय मंत्री का तंज, मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कुर्ता फाड़ राजनीति

jabalpur vidhan sabha chunav 2023 -पूर्व केंद्रीय मंत्री का तंजः - मुकाबला दिखने वाले काम और झूठी घोषणाओं के बीच है, एमपी देख रहा कांग्रेस की कुर्ता फाड़ राजनीति

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manish Geete

Nov 04, 2023

ravishankar-prasad.png

jabalpur vidhan sabha election 2023. पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि मध्यप्रदेश उसकी कुर्ता फाड़ राजनीति देख रहा है। गुरुवार को जबलपुर आए प्रसाद ने पत्रकार वार्ता में कहा कि लालू यादव ने बिहार में कुर्ता फाड़ होली की शुरूआत की थी, लेकिन यहां कांग्रेस नेता एक दूसरे के ही कुर्ता फाड़ रहे हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोहब्बत की बात करने वाले राहुल गांधी को फटे कुर्तों में रफू करा देना चाहिए। प्रदेश में चुनावी मुकाबला दिखने वाले काम और झूठी घोषणाओं के बीच है। जबलपुर का भी चेहरा बदल गया है। यहां की जनता ने देखा है कि केंद्र की सरकार के साथ तालमेल होने पर विकास होता है। रवि शंकर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश 38 बार आए, जबकि मनमोहन सिंह अपने कार्यकाल में केवल 5 बार आए थे। कांग्रेसजन दिखावे के हिन्दू हैं वे सनातन का अपमान करते हैं, अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर के निर्माण से उनके पेट में दर्द हो रहा है। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा से आया हूं वहां राहुल गांधी की फोटो भी नजर नहीं आई।

सीएम फेस संसदीय बोर्ड तय करता है

प्रदेश के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि यह निर्णय संसदीय बोर्ड करता है। जब सांसदों को चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया तो सभी मैदान में आ गए। इतना बड़ा दल होने से असंतोष की बजाय अपेक्षा का दबाव है, जिसे पार्टी संभाल रही है। विरोधी दलों पर ईडी के इस्तेमाल पर उन्होंने कहा कि यह बदले की भावना नहीं है, भ्रष्टाचार स्वीकार नहीं करने की सरकार की नीति है। आम आदमी पार्टी को तथ्यों के साथ बात करनी चाहिए।