22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवाबजादे हमजा मियां बोले- मुझ पर दो बार गोली चली, अब्दुल्ला आजम 14 तारीख से पहले करवा सकते हैं मेरी हत्या

UP assembly Elections 2022 : अपना दल एस प्रत्याशी हमजा मियां ने आरोप लगाया है कि उन पर दो बार गोलियां चलाई गई हैं। उनका नसीब ठीक था, जो वह जीवित हैं। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी तक मेरी हत्या हो सकती है। उन्होंने यह सीधा और गंभीर आरोप अब्दुल्ला आजम पर लगाया है।

2 min read
Google source verification
haider-ali-khan-aka-hamza-mian-told-threat-to-his-life-abdullah-azam.jpg

UP assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तहत स्वार सीट पर मुकाबला बेहद अहम माना जा रहा है। स्वार सीट पर एक तरफ जहां सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम सपा के टिकट पर खड़े हैं तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा समर्थित अपना दल एस प्रत्याशी हैदर अली खान उर्फ नवाजादे हमजा मियां मैदान में हैं। हमजा मियां ने आरोप लगाया है कि उन पर दो बार गोलियां चलाई गई हैं। उनका नसीब ठीक था, जो वह जीवित हैं। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी तक मेरी हत्या हो सकती है। उन्होंने यह सीधा और गंभीर आरोप अब्दुल्ला आजम पर लगाया है।

बता दें कि पहले अब्दुल्ला आजम ने अपनी और पिता आजम खान की जान को खतरा बताते हुए प्रेस वार्ता की थी। वहीं अब हमजा मियां ने प्रेस वार्ता करते हुए अपनी जान को खतरा बताया है। हमजा मियां ने कहा कि मेरे दादा की हत्या एक सड़क हादसे में हुई थी। यह वहीं तरीका है, जिस तरह मेरे दादाजी की हत्या की गई थी। उन्होंने कहा नवाब जुल्फिकार अली खान उर्फ मिक्की मियां साहब की हादसे मौत एक प्लान्ड मर्डर था। उसकी भी सीबीआई जांंच होनी चाहिए, ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके।

यह भी पढ़ें- भाजपा ने अखिलेश यादव के सामने एसपी सिंह बघेल को उतारा, दिलचस्प हुआ करहल का मुकाबला

अब्दुल्ला आजम ने ये कहा था

त हो कि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए अपने राजनीतिक विरोधियों पर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि वह मेरी हत्या करा सकते हैं। मुझे मरवा सकते हैं । किसी गाड़ी से टक्कर करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- UP Election 2022: पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, बोले- 'पांच साल पहले-दबंग और दंगाई ही कानून थे'

साजिश रचने वाला पहले अपना नाम साफ करता है

हमजा मियां का कहना है कि जो बातें अब्दुल्ला आजम कह रहे हैं। कहीं न कहीं ये बातें उन्होंने अपने घर में सुनी होंगी। हमजा मियां ने कहा उन पर भी दो बार गोलियां चलाई गई हैं, वह तो मेरी नसीब अच्छा था कि आज में जीवित हूं। उन्होंने कहा कि अब मुझे पूरी तरह ये लग रहा है कि 14 फरवरी से पहले मेरी हत्या कराना चाहते हैं। वह मुझे मरवाना चाहते हैं। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच के साथ अपने परिजनों की की सुरक्षा की मांग की है। हमजा मिया ने सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि साजिश रचने वाला सबसे पहले अपना नाम साफ करता है, ताकि उस पर किसी को शक न हो।