
UP Assembly Election 2022 : प्रदेश में लैपटाप, स्मार्ट फोन और कंप्यूटर की बिक्री में आया बूम,10 गुना बढ़ी मांग
UP Assembly Election 2022 कोरोना संक्रमण की चुनौतियों के बीच लड़ा जा रहा विधानसभा चुनाव इस बार पूरी तरह से बदले पैटर्न पर चल रहा है। वर्चुअल मोड पर लड़े जा रहे इस चुनाव में संसाधनों की जरूरत भी पड़ रही है। इसके लिए लैपटाप, स्मार्ट फोन, डेस्कटाप, एलईडी की जरूरत होने लगी है। पहले चरण के मतदान के प्रचार अभियान से पहले ही इनकी मांग में तेजी आई है। जिससे दिल्ली, मेरठ, लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा के इलेक्ट्रानिक बाजार में बूम आया है। इसके चलते लैपटाप,स्मार्ट फोन और कम्प्यूटर की डिमांड तेज हो गई है। हालात ये हैं कि इनकी मांग में 10 गुना इजाफा हो गया है।
मेरठ के पीएल शर्मा बाजार और दिल्ली के नेहरू प्लेस से लेकर लखनऊ के हजरतगंज का लैपटाप, कंप्यूटर मार्केट काफी गर्म है। इन बाजारों में अचानक से इन चीजों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ गई है। पार्टी के समर्थकों के साथ ही प्रत्याशी भी अपना वार रूम तैयार करने के लिए लैपटाप और कम्प्यूटर खरीद रहे हैं। इससे इनके दाम में भी तेजी आई है। वर्चुअल रैलियों के साथ नेताओं, कार्यकर्ताओं से आनलाइन संवाद, मतदाताओं- कार्यकर्ताओं तक वाट्सएप ग्रुप और युवाओं तक इंटरनेट मीडिया तक पहुंच बनाने के लिए इन उपकरणों को तेजी से खरीद रहे हैं।
राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के साथ ही चुनाव प्रचार में साथ रहने वाले नेताओं और सांसदों के यहां भी इंटरनेट पर चुनाव प्रचार में आगे रहने के लिए पूरा सेटअप लगवाया जा रहा है। चुनाव कार्यालयों,पार्टी कार्यालयों और प्रत्याशियों के घरों पर पूरा सेटअप तैयार किया जा रहा हैं एक—एक प्रत्याशी 150 से 200 तक लैपटाप खरीद रहा है। इंटरनेट पर प्रचार के लिए पूरी तरह अपडेट रहने के लिए प्रचार करने वाले कार्यकर्ताओं को भी लैपटॉप और मोबाइल दिया जा रहा है। इसके अलावा प्रत्याशियों के कार्यालयों में तैनात टीम को स्मार्ट फोन के साथ-साथ लैपटाप, प्रिंटर और कंप्यूटर आदि से लैस कर दिया गया है। आइटी टीम के हर सदस्य के लिए स्मार्ट फोन खरीदे जा रहे हैं। एलईडी स्क्रीन भी लगाई जा रही है, जिससे पूरे नक्शे, समीकरण, ग्राफ आदि समझे जा सकें।
Published on:
18 Jan 2022 10:26 am

बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
