21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: झाबुआ में पलायन और सामान्य वर्ग की पीड़ा पर दोनों ही दल चुप क्यों…?

झाबुआ जिला: रोजगार के अभाव में आदिवासी युवा कर रहे पलायन, पलायन और सामान्य वर्ग की पीड़ा पर दोनों दलों ने साध रखी है चुप्पी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manish Geete

Nov 13, 2023

jhabua-election.png

कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली झाबुआ सीट पर इस बार पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया (kantilal bhuria) की साख दांव पर है। कांग्रेस ने उनके बेटे डॉ. विक्रांत (dr vikrant bhuria) को मैदान में उतारा है। उन्हें कड़ी चुनौती भाजपा प्रत्याशी भानू भूरिया (bhanu bhuria) दे रहे हैं। असली-नकली आदिवासी को लेकर दलों का द्वंद्व अब चुनावी मुद्दा बनने लगा है, क्योंकि भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी को नकली आदिवासी बताकर चुनौती दे डाली है। आदिवासियों का पलायन और भू-राजस्व संहिता की धारा 165 (6) ख मुख्य मुद्दा है, लेकिन दोनों दलों ने इन मुद्दों पर चुप्पी साध रखी है। रोजगार के लिए जहां युवा अपनी माटी और घर-परिवार छोड़ने को विवश हैं।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक भंडारी बताते हैं, धारा 165 सामान्य वर्ग के लिए जी का जंजाल बन गई है। मुसीबत-बीमारी में भी वह अपनी जमीन या भवन नहीं बेच पा रहे। भारती सोनी, शीतल जादौन ने कहा, मुख्य बाजार में महिलाओं के लिए प्रसाधन की सुविधा नहीं है। डॉ. केके त्रिवेदी ने बताया, इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर नहीं हैं।

प्रमुख मुद्दे

भानू भूरिया

विक्रांत भूरिया

संबंधित खबरें
MP Election 2023: 33 साल में 1 बार जीती भाजपा, मतदाताओं ने यहां कांग्रेस को ही दिया मौका
mp election 2023 कांग्रेस के कब्जे में है ये विधान सभा सीट, इस बार दिलचस्प मुकाबला
MP Election 203: यहां दिखती है बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर, इस बार भी दिलचस्प मुकाबला