
Kairana Assembly Seat : पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हॉट सीट में शुमार कैराना विधानसभा (Kairana Hot Seat) पिछली बार की तरह इस यूपी विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) प्रचार के दौरान सुर्खियों में रही। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत आज यहां वोट डाले जा रहे हैं। कैराना के बड़ी संख्या में मतदाता सुबह से ही उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने कड़ाके की ठंड में कोहरे के बीच घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक कैराना समेत शामली जिले की तीनों सीटों पर सुबह 9 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान केंद्रों (Polling Booth) पर अब मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
बता दें कि कैराना विधानसभा सीट पर कुल 162 मतदान केंद्रों के 355 मतदेय स्थल पर वोट डाले जा रहे हैं। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर काेविड हेल्प डेस्क बनाई गई हैं। सुबह से ही ठंड और घने कोहरे के बावजूद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगी हैं। अभी तक सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है। सभी मतदान केंद्रों बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। सहारनपुर जिले में दूसरे चरण में मतदान है। इसलिए वहां से भी फोर्स को बुलाया गया है। मतदान केंद्रों के साथ गली मोहल्लों में भी पुलिस के जवान तैनात हैं।
सीएम योगी के बयान के बाद बढ़ी गर्माहट
बता दें कि हाल ही में नाहिद हसन के समर्थकों का एक वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखी टिप्पणी की थी। सीएम योगी ने कहा था कि कैराना से तमंचावादी पार्टी का उम्मीदवार धमकी दे रहा है। यानी गर्मी अभी शांत नहीं हुई है, 10 मार्च के बाद ये गर्मी शांत हो जाएगी। इस बयान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा था कि क्या सीएम योगी कम्प्रेशर हैं, जो गर्मी खत्म कर देंगे। जबकि इससे पहले अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा था कि अगर खून की गर्मी खत्म हो गई तो हम लोग जिंदा नहीं बच पाएंगे। वहीं, जयंत चौधरी भी लगातार गर्मी वाले बयान को लेकर सीएम योगी पर निशाना साध रहे हैं।
कैराना हॉट सीट पर मतदाताओं का जातिगत समीकरण
कैराना में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 17 हजार 178 है, जिनमें से 1 लाख 70 हजार 538 पुरुष तो 1 लाख 46 हजार 640 महिलाएं और 13 ट्रांसजेंडर हैं। वहीं, कैराना विधानसभा सीट के जातिगत आंकड़ों की बात की जाए तो यहां करीब आधे मुस्लिम मतदाता हैं, जिनकी संख्या 1 लाख 37 हजार है। जबकि दूसरे नंबर पर कश्यप 40 हजार 423, गुर्जर 27550, जाट 24650, सैनी 12190, नाई/बढ़ई 10400, दलित 9808, ब्राह्मण 8862, कोरी 8364, वैश्य 6154, बावरिया 6250, ठाकुर 4930 और अन्य मतदाता 22 हजार हैं।
Updated on:
10 Feb 2022 09:52 am
Published on:
10 Feb 2022 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
