27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Elections 2022 : पांच साल में करीब 60 लाख रुपये बढ़ी सीएम योगी की संपत्ति, राइफल और रिवॉल्वर के भी हैं शौकीन

UP Assembly Elections 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहली बार गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान दिये गये हलफनामे में सीएम योगी ने अपनी शिक्षा, संपत्ति वगैरह के बारे में पूरी जानकारी दी है। शपथ पत्र में सीएम योगी की कुल संपत्ति 1.54 करोड़ से ज्यादा बताई गई है। सीएम बनने के बाद उनकी संपत्ति में करीब 60 लाख का इजाफा हुआ है।

3 min read
Google source verification
cm_namankan.jpg

UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर की शहर विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। नामांकन पत्र में सीएम योगी ने बताया कि उनकी कितनी आय है और कितनी संपत्ति है। सीएम योगी द्वारा दाखिल हलफनामे के अनुसार उनके पास कुल 1,54,94,054 (एक करोड़ 54 लाख 94 हजार) रुपये की धनराशि है। शपथ पत्र के अनुसार एमएलसी चुने जाने के समय उनके पास कुल संपत्ति 95.98 लाख रुपये थी, जो अब बढ़कर 1 करोड़ 54 लाख, 94 हजार 54 रुपये हो गई है। यानी कि पिछले 5 साल में उनकी संपत्ति करीब 60 लाख रुपये बढ़ गई है। सीएम योगी के एक रिवॉल्वर और एक राइफल भी है। सीएम योगी ने 2017 के हलफनामे में अपने ऊपर चार मुकदमे दर्ज होने की जानकारी दी थी। लेकिन इस बार के हलफनामे में सीएम योगी ने कोई मुकदमा न होने की बात कही है।

आंकड़ों में सीएम योगी की संपत्ति

नामांकन पत्र के साथ दिये गये हलफनामे में सीएम योगी ने अपनी आय का ब्योरा पेश किया है। जिसके अनुसार-

2020-21 में घोषित आय- 13,20,653 रुपये

2019-20 में घोषित आय- 15,68,799 रुपये

2018-19 में घोषित आय- 18,27,639 रुपये

2017-18 में घोषित आय- 14,38,670 रुपये

2016-17 में घोषित आय- 8,40,998 रुपये

पांच साल में करीब 60 लाख बढ़ी संपत्ति

सीएम योगी ने शपथ पत्र बताया कि एमएलसी चुने जाने के समय उनकी कुल संपत्ति 95.98 लाख रुपये थी, जो अब बढ़कर 1 करोड़ 54 लाख, 94 हजार 54 रुपए हो गई है। इस प्रकार सीएम योगी की संपत्ति में 5 सालों में करीब 60 लाख रु का इजाफा हुआ है।

योगी पर नहीं दर्ज है कोई भी आपराधिक केस

हलफनामे में सीएम योगी ने यह भी बताया है कि उनपर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़े थे। हालांकि, 2014 के लोकसभा चुनाव में बतौर सांसद योगी आदित्यनाथ की संपत्ति 72 लाख 17 हजार रुपए थी। सीएम योगी के पास एक लाख रुपये नकद हैं। सीएम योगी के पास नई दिल्ली के एसबीआई संसद भवन शाखा में 25 लाख 99 हजार 171 रुपए हैं। पीएनबी की इंडस्ट्रीयल एरिया गोरखनाथ शाखा में 4 लाख 32 हजार 751, 7 लाख 12 हजार 636 रुपये की चार एफडी और एसबीआई के गोरखनाथ शाखा के खाते में 7,908 रुपए जमा हैं। इसी तरह, एसबीआई की लखनऊ स्थित विधानसभा मार्ग शाखा के खाते में 67 लाख 85 हजार 395 हैं जबकि उनके नाम 2 लाख 33 हजार रुपए का बीमा है।

ये भी पढ़े: UP की सियासत में कभी निर्दलीयों का था दबदबा, जिन्होंने बचायी थी कल्याण सिंह की सरकार

योगी के पास नहीं है अपनी कोई कार

पूर्व में दिये गये हलफनामे में सीएम योगी ने अपने पास दो कार होने की बात बताई थी। लेकिन इस बार उनके पास कोई कार नहीं है और उनके नाम पर न कोई मकान है और न कोई जमीन है।

कान में पहनते हैं 20 ग्राम के सोने के कुंडल

गोरखपुर शहर से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे योगी आदित्यनाथ के कान में 49 हजार रुपए कीमत का 20 ग्राम का कुंडल, 10 ग्राम की रुद्राक्ष लगी एक सोने की चेन, जिसकी कीमत 20 हजार रुपए है। इसके अलावा उनके पास सैमसंग का एक मोबाइल है जिसकी कीमत 12 हजार रुपये है।

रिवॉल्वर और राइफल के हैं शौकीन

सीएम योगी आदित्यनाथ को राइफल और रिवॉल्वर रखने का भी शौक रहा है। नामांकन के वक्त दाखिल शपथ पत्र के मुताबिक योगी आदित्यनाथ के पास दो असलहे हैं। इनमें 1 लाख कीमत की एक रिवाल्वर व 80 हजार रुपए कीमत की एक राइफल है।