26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

67.51 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं विनय शंकर तिवारी हैं, गोरखपुर में सपा के सबसे अमीर प्रत्याशी

हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी के पास अकूत संपत्ति है। हरिशंकर तिवारी की गिनती पूर्वांचल के ब्राह्मणों के बाहुबली नेता के तौर पर होती है। अब तक जितने भी उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है, उसमें हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। उनके और उनकी पत्नी के पास 67.51 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है।

less than 1 minute read
Google source verification
Know How Much Property Vinay Shankar Tiwari Has

Know How Much Property Vinay Shankar Tiwari Has

समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी विनय शंकर तिवारी चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र से यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। हाल ही में विनय शंकर तिवारी ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के साथ ही हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्योरा भी दिया है। हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी के पास अकूत संपत्ति है। हरिशंकर तिवारी की गिनती पूर्वांचल के ब्राह्मणों के बाहुबली नेता के तौर पर होती है। अब तक जितने भी उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है, उसमें हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। उनके और उनकी पत्नी के पास 67.51 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है। इसमें 25.64 करोड़ की चल और 41.87 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।

2017 के मुकाबले कम हुई संपत्ति

हालांकि, 2017 विधानसभा चुनाव की तुलना में उनकी संपत्ति में करीब सात लाख रुपये की कमी आई है। पिछले चुनाव में विनय शंकर तिवारी के पास कुल 67.8 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। उन्होंने अपने नामांकन पत्र के साथ दिए गए शपथ पत्र जो बताया उसके मुताबिक, विनय के पास लखनऊ में एक होटल है। उनकी पत्नी के नाम पर लखनऊ में गैस हाउस व आइस फैक्ट्री है। इसके अलावा विनय के पास एक राइफल है और एक पिस्टल भी है। उनकी पत्नी रिवॉल्वर की शौकीन हैं।

यह भी पढ़ें: UP Assembly Elections 2022: करोड़ों की संपत्ति के मालिक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की आय में 4 गुना इजाफा, रिवॉल्वर-राइफल रखते हैं साथ

22 लाख के सोने के जेवरात

विनय के पास 22 लाख के सोने के जेवरात भी हैं। उनकी पत्नी के पास 1.34 करोड़ रुपये के सोने और 2.05 लाख रुपये के चांदी के आभूषण हैं। विनय ने लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी डिग्री हासिल की है।