25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुमार विश्वास ने केजरीवाल को बताया खालिस्तानी समर्थक, कहा- उन्हें अलगाववादियों की मदद लेने में भी परहेज नहीं

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बहुत बड़ा हमला बोला है। कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को खालिस्तानी और अलगाववादियों का समर्थक बताया है। आप के पूर्व नेता ने कहा कि केजरीवाल ने उन्हें ‘CM बनने का फॉर्मूला’ भी बताया था।

2 min read
Google source verification
Kumar Vishwas

Kumar Vishwas

आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और अपने पूर्व साथी अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अरविंद पंजाब में अलगाववादियों के समर्थक थे। विश्वास ने कहा कि केजरीवाल ने एक बार उनसे कहा था कि वे या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या स्वतंत्र राष्ट्र खालिस्तान के पहले प्रधानमंत्री होंगे। मंगलवार को ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाए थे कि ‘झाड़ू’ के सबसे बड़े नेता को आतंकवादी के घर पर देखा जा सकता है।

खालिस्तानी-अलगाववादी समर्थक होने के आरोप
समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कुमार विश्वास आरोप लगाए कि केजरीवाल पंजाब में अलगाववादियों के समर्थक हैं। आप के पूर्व नेता ने कहा कि केजरीवाल ने उन्हें ‘CM बनने का फॉर्मूला’ भी बताया था। कुमार विश्वास ने बताया कि एक दिन उन्होंने मुझे कहा कि वे या तो मुख्यमंत्री (पंजाब के) बनेंगे या स्वतंत्र सूबे (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री होंगे। आप के पूर्व नेता ने दावा किया कि केजरीवाल को अलगाववादियों का साथ नहीं लेने की सलाह दी थी।

यह भी पढ़ें - बस एक मौका दे दो... PM मोदी ने पठानकोट रैली में पंजाब की जनता से इस तरह मांगा समर्थन



सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते है केजरीवाल
कुमार विश्वास ने आगे कहा कि पंजाब एक राज्य नहीं है, बल्कि एक भावना है। ऐसे में एक आदमी ने पिछले चुनाव में अलगाववादियों और खालिस्तानी समर्थकों का समर्थन लिया था। मैंने मना भी किया था, लेकिन आज भी वो अपने विचारों पर कायम है। उन्होंने अपने पूर्व साथी के लिए कहा कि उसे सिर्फ सत्ता चाहिए। वो आदमी सत्ता के लिए कुछ भी कर सकता है।

राहुल गांधी ने भी साधा निशाना
आपको बता दें कि राहुल ने मंगलवार को बरनाला में एक रैली के दौरान आप प्रमुख केजरवाल पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि जो भी होगा, कांग्रेस का नेता आतंकवादी के घर पर कभी दिखाई नहीं देगा। झाड़ू के सबसे बड़ा नेता को आतंकी के घर पर देखा जा सकता है। यह सत्य है।