27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ममता बनर्जी ने कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों से की BJP के खिलाफ एकजुट होने की अपील

Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल, एमके स्टालिन, नवीन पटनायक को पत्र लिखकर भाजपा के हमलों के खिलाफ लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए एकजुट होने की अपील की है।

less than 1 minute read
Google source verification
mamata-banerjee.jpg

Mamta Banerjee appeals to all opposition parties including Congress to unite against BJP

कोलकाता। पश्चिम बंगाल समेत चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। इनमें से देशभर के लोगों की नजरें पश्चिम बंगाल के चुनाव पर टिक गई हैं। चूंकि बंगाल में भाजपा ने अप्रत्याशित रूप से ममता बनर्जी को टक्कर दिया है, जिसके बाद से राजनीतिक विशलेषक सत्ता परिवर्तन होने की बात कर रहे हैं।

ऐसे में चुनाव प्रचार के दौरान बंगाल में सियासी हिंसा के बीच राजनीतिक युद्ध भी खूब देखने को मिल रहा है और आरोप-प्रत्यारोप की सारी हदें पार हो रही है। भाजपा के आक्रामक तेवर को देखते हुए अब ममता बनर्जी ने सभी विपक्षी दलों से लोकतंत्र को बचाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें :- West Bengal Assembly Elections 2021: BJP पहुंची चुनाव आयोग, ममता बनर्जी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

दरअसल, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे, तेजस्वी यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, एमके स्टालिन, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को पत्र लिखा है। अपने पत्र में ममता ने सभी नेताओं से अपील की है कि वे लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए भाजपा के हमलों के खिलाफ एकजुट हों और अब समय आ गया है कि प्रभावी तरीके से भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाए।