27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election Result: दोनों दलों की जबरदस्त तैयारियां, एक-एक वोट की खींचतान की रणनीति तैयार

मतगणना पर हाईअलर्ट भाजपा और कांग्रेस, कार्यकर्ताओं को किया बूस्टअप

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Dec 02, 2023

congress-bjp.png

भाजपाः एक्जिट पोल के बाद प्रचंड जीत का संदेश

विधानसभा चुनाव का परिणाम आने में अब एक ही दिन बाकी है। तीन दिसंबर को मतों की गणना होगी और राजनीतिक दलों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। मतगणना के लिए अब भाजपा और कांग्रेस दोनों हाईअलर्ट मोड पर आ गई है। दोलों दल शनिवार को अपने बूथ-काउंटर एजेंट को संबंधित जगहों पर अलर्ट करेगी। शुक्रवार को भी दोनों पार्टियों ने अपने कार्यकर्ताओं को बूस्टअप किया। दोनों ओर हर बूथ व हर वोट के लिए अलर्ट रहने का संदेश दिया गया है। एग्जिट पोल में बेहतर रुझान आने के बाद प्रदेश भाजपा में नया जोश है। भाजपा ने बूथ काउंटर एजेंट को सुबह से ही मतगणना पर नजर रखने कहा है। भाजपा ने प्रचंड जीत का दावा किया है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शुक्रवार को दोहराया, भाजपा इतिहास रचने जा रही है। बूथ कार्यकर्ता, एजेंट व सभी नेता मतगणना को लेकर सतर्क रहें। हर बूथ के वोट की निगरानी करें। गड़बड़ी दिखे तो भोपाल मुख्यालय को सूचित करें। हर विधानसभा के प्रभारी को मतगणना में बारीकियों पर ध्यान रखने कहा है। अभी तक जिन सीटों पर चिंता है, वहां के लिए भी रणनीति तैयार की है।


कांग्रेसः कमलनाथ ने अपने हाथ में ली कमान

मतगणना के पहले कांग्रेस हाईअलर्ट पर है। चुनाव में जीत के प्रति आश्वस्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कमान अपने हाथ में ले ली है। प्रत्याशियों-पदाधिकारियों से कहा है किसी भी समस्या पर उनसे सीधे बात करें। मतगणना के दिन 3 दिसंबर को कमलनाथ पूरे समय पीसीसी में रहेंगे। यहां कंट्रोल रूम बनाया गया है।

चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस ने शुक्रवार शाम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को एक वीडियो व ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा, हार के डर से भाजपा मतगणना स्थल पर हंगामा करने के लिए कार्यकर्ताओं को उकसा रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह, प्रकाश जैन, जेपी धनोपिया ने अतिरिक्त बल तैनाती की मांग की है।