
UP assembly elections 2022 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के वोट 10 फरवरी को डाले जाएंगे। गौतम बुद्ध नगर में भी पहले चरण में चुनाव होने हैं। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, चुनावी माहौल गरमाने लगा है और आदर्श आचार संहिता और कोविड-19 प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंघन भी हो रहा है। नोएडा के भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह (BJP Candidate Pankaj Singh) पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक (Congress Candidate Pankhuri Pathak) ने चुनाव आयोग और जिलाधिकारी से शिकायत की है। वहीं, नोएडा के सपा प्रत्याशी और जेवर से सपा-रालोद प्रत्याशी खिलाफ डोर-टू-डोर कैंपेन के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन और नोट उड़ाने का शिकायत की गई है। जबकि दादरी के सपा प्रत्याशी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कमिश्नर और नोएडा के एडीजीपी को हटाने की मांग की है।
कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह पर आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग और जिलाधिकारी से शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि हाइड पार्क सोसायटी के एओए की ओर से लिखा गया है कि भावी विधायक पंकज सिंह के सौजन्य से श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के सहयोग से कोविड टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बुजुर्गों के लिए बूस्टर डोज और 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को नि:शुल्क टीकाकरण किया जाएगा। वहीं, नोएडा के सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी और जेवर से सपा-रालोद उसके प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना पर डोर-टू-डोर कैंपेन के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन और नोट उड़ाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई करने की बात कही है।
सपा प्रत्याशी ने की अधिकारियों को हटाने की मांग
दादरी विधानसभा से सपा के प्रत्याशी राजकुमार भाटी ने पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह पर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने और मतदान कराने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अखिलेश यादव से चुनाव आयोग को पत्र लिखकर दोनों अधिकारियों को हटाने की मांग की है, ताकि निष्पक्ष रूप से चुनाव कराया जा सके।
भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह के भाई ने मांगी माफी
उधर, भाजपा के एक नेता की ओर से दलित समाज के लोगों को अपशब्द कहने के मामले को लेकर समाज के लोगों के साथ समाजवादी युवजन सभा महानगर अध्यक्ष अतुल यादव ने पुरजोर विरोध किया। नोएडा के चोटपुर कालोनी में भाजपा प्रत्याशी के भाई नीरज सिंह को प्रचार करने से रोक दिया गया। उन्होंने भरी सभा में दलित समाज से माफी मांगने को कहा गया। इसके बाद अपशब्द कहने वाले नेता ने जब सार्वजनिक रूप से माफी मांगी, तब कहीं जाकर यहां प्रचार शुरू किया जा सका।
Published on:
30 Jan 2022 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
