
संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने वाराणसी आने वाले हैं पीएम मोदी
वाराणसी. UP Assembly Elections 2022: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बैठक के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कार्यकर्ताओं खास तौर पर बूथ कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। इस दौरान मोदी पार्टी के 2200 कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंग। पार्टी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी में जोरशोर से जुट गई है।
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार की शाम वाराणसी पहुंचे और देर रात तक वाराणसी ही नहीं बल्कि बीजेपी के काशी क्षेत्र की 60 से ज्यादा सीटों से जुड़े पार्टी के हर प्रदाधिकारी से फीड बैक लिया। फिर पांच साल पुरानी कहानी को दोहराने पर मंथन किया और नेताओं को जीत का मंत्र दिया। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को वाराणसी के बूथ कार्यकर्ताओं से मुखातिब होंगे।
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में हो सकती है मीटिंग
पार्टी सूत्रों के अनुसार बूथ कार्यकर्ताओं संग प्रधानमंत्री की ये बैठक संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में होगी। इसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है। हालांकि पार्टी इस पर भी मंथन कर रही है कि अगर चुनावी सभाओं में ज्यादा व्यस्तता के चलते अगर मोदी वाराणसी नहीं आ सके तो ये बैठक वर्चुअली होगी।
03-05 मार्च तक वाराणसी में होगा मोदी का प्रवास
बूथ कार्यकर्ताओं संग बैठक को प्रधानमंत्री वाराणसी आते भी हैं तो वो बैठक के बाद वो वापस लौट जाएंगे। फिर वो तीन मार्च को वाराणसी आएंगे और पांच मार्च को चुनाव प्रचार का शोर खत्म होने तक वाराणसी में रहेंगे। बरेका गेस्ट हाउस में रुकेंग और जनसभा के साथ ही रोड-शो तो करेंगे ही। संभव है कि डोर टू डोर जनसंपर्क भी कर सकते हैं। ठीक उसी तरह जैसे 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान वो अंतिम तीन बनारस में रुक कर पार्टी के पक्ष में चुनावी की फि़जा बनाई थी।
Published on:
22 Feb 2022 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
