25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Bengal Aseembly Elections 2021: प्रदीप सरकार नहीं चाहते धोनी उनके प्रचार के लिए आएं, पढि़ए पूरी बात

खडग़पुर सदर सीट से तृणमूल कांग्रेस ने प्रदीप सरकार को टिकट दिया है। प्रदीप महेंद्र सिंह धोनी के खास दोस्त हैं, मगर प्रचार के लिए उन्हें नहीं बुलाना चाहते। पढि़ए प्रदीप ने कैप्टन कूल को नहीं बुलाने के पीछे क्या दलील दी है।  

2 min read
Google source verification

image

Ashutosh Pathak

Mar 21, 2021

dhoni.jpg

नई दिल्ली।

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल के खडग़पुर में थे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी हिरन चटर्जी के समर्थन में रैली की, जिसमें ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। वहीं, खडग़पुर की जनता अब पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Aseembly Elections 2021) में प्रचार के लिए महेंद्र सिंह धोनी के आने का इंतजार कर रही है। जी हां, क्रिकेट सुपरस्टार धोनी का, मगर फिल्म अभिनेता हिरण चटर्जी के लिए नहीं बल्कि, प्रदीप सरकार के लिए।

दरअसल, प्रदीप सरकार महेंद्र सिंह धोनी के खास दोस्त माने जाते हैं। वह खडग़पुर सदर विधानसभा सीट से विधायक हैं। वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव के बाद यहां हुए उपचुनाव में तृणमृल कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट दिया था, जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई।

यह भी पढ़े:- जानिए टीएमसी में ममता बनर्जी के बाद कौन है सबसे ताकतवर शख्स

जनता कैप्टन कूल का इंतजार कर रही
वैसे खडग़पुर की जनता कैप्टन कूल का इंतजार कर रही है, मगर प्रदीप सरकार खुद धोनी को लाने के मूड में नहीं दिख रहे। उनका कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी मेरे अच्छे दोस्त हैं। यह दोस्ती आगे भी बनी रहेगी। वह जहां हैं, वहां से उनका आशीर्वाद मेरे साथ है। उन्हें प्रचार के लिए खडग़पुर आने की जरूरत नहीं है। प्रदीप का मानना है कि अगर धोनी यहां आते हैं, तो बाकि के राजनीतिक दल उनके पीछे पड़ जाएंगे। प्रदीप के मुताबिक, धोनी मेरे दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे।

प्रदीप और धोनी संघर्ष के दिनों के साथी हैं
धोनी और प्रदीप सरकार की दोस्ती बहुत पुरानी है। क्रिकेट को करियर बनाने से पहले महेंद्र सिंह धोनी जब रेलवे में नौकरी करते थे और उनकी तैनाती खडग़पुर रेलवे स्टेशन पर बतौर टीटी हुआ करती थी। भारतीय क्रिकेट टीम में चयन से पहले धोनी यहां नौकरी करते हुए प्रैक्टिस भी करते थे। तब प्रदीप सरकार युवाओं के लिए खडग़पुर में डे-नाइट क्रिकेट मैच कराते थे। धोनी टेनिस बॉल और ड्यूस बॉल दोनों से क्रिकेट खेलते थे तथा लंबे छक्के लगाने के लिए पूरे खडग़पुर में वह मशहूर हो चुके थे। प्रदीप से धोनी की दोस्ती इसी दौरान हुई थी। धोनी जब भी कोलकाता आते हैं, प्रदीप उनसे मिलने जरूर आते हैं, मगर उन्हें राजनीतिक आरोपों से बचाने के लिए खडग़पुर नहीं बुलाना चाहते।

यह भी पढ़े:- बंगाल में इन दो समुदाय को साधने में जुटे हैं सभी दल, जानिए क्या है पूरा गणित

सौरव को अपना बड़ा भाई बताते हैं हिरण
खडग़पुर सदर सीट से भाजपा ने बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता हिरण चटर्जी को मैदान में उतारा है। हिरण सौरव को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहते हैं, मैं उनके नाम पर कभी वोट नहीं मांगता और न ही मांगूंगा। हालांकि, हिरण खुद काफी चर्चित हैं और रैलियों में काफी लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आातुर दिखते हैं। बहरहाल, प्रदीप भी कहते हैं कि सौरभ उनके भी अच्छे दोस्त हैं, लेकिन संबंधों का फायदा राजनीति में नहीं उठाएंगे।