
Pramod Sawant or Vishvajit BJP High Command will decide Who will CM In Goa
Goa Election Result 2022: गोवा में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। बीजेपी ने इस चुनाव में पिछली बार की तुलना में बेहतरी प्रदर्शन करते हुए 20 सीटों पर कब्जा जमाया है। बहुमत का आंकड़ा 21 है यानि बीजेपी इससे महज एक कदम दूर है। जो निर्दलीय को सपोर्ट से कमी पूरी हो जाएगी। लेकिन सबके बीच गोवा में एक सवाल है कि अगला सीएम कौन होगा? मुख्यमंत्री पद की दौड़ में प्रमोद सावंत के साथ-साथ पार्टी के कद्दावर नेता विश्वजीत राणे भी हैं। हालांकि इसका फैसला पार्टी नेतृत्व ही करेगा कि गोवा की जनता को अलग सीएम कौन मिलेगा।
अभी इस बात पर संशय बना हुआ है कि प्रमोद सावंत फिर सीएम बनेंगे, या बीजेपी किसी नए चेहरे पर दांव खेलेगी। इससे पहले भाजपा के गोवा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शुक्रवार को विधायक दल की बैठक होगी।
यह भी पढ़ें - Goa Assembly Election Result 2022: किस सीट पर कौन जीता कौन हारा, जानिए किस दल को मिले कितने वोट?
फडणवीस के मुताबिक इस बैठक के बाद सरकार बनाने का दावा पेश करने पर फैसला किया जाएगा। हालांकि, राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा? इसको लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। दरअसल, पार्टी के एक धड़े का कहना है कि मुख्यमंत्री पर फैसला विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा
बीजेपी के कुछ नेताओं की पसंद विश्वजीत राणे
गोवा की स्थानीय भाजपा इकाई की पहली पसंद प्रमोद सावंत ही हैं, लेकिन कुछ बीजेपी नेता चाहते हैं विश्वजीत राणे को ये मौका मिले। राजनीति गलियारों में चर्चा है कि इन नेताओं बीजेपी आलाकमान को अपनी इच्छा भी जता दी है। ऐसी भी संभावना है कि भाजपा आलाकमान विश्वजीत राणे को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंप सकती है।
क्या बोले विश्वजीत राणे
जब विश्वजीत राणे (Vishwajit Rane) से यह पूछा गया कि क्या वह मुख्यमंत्री बनने की रेस में शामिल हैं, तो उन्होंने सीधा और सरल जवाब दिया, 'पार्टी के वरिष्ठ नेता जो कहेंगे, मैं उसका पालन करूंगा। मैं पार्टी का सिर्फ एक साधारण कार्यकर्ता हूं।'
बीजेपी नेता विश्वजीत राणे ने कहा, गोवा के लोगों ने जनता के लिए काम करने वाली पार्टी को वोट किया है। लोगों ने भ्रष्टाचार करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया।
आलाकमान लगाएगा मुहर
बहरहाल गोवा में बीजेपी की जीत से खेमे में खुशी की लहर है। प्रमोद सावंत पहले ही कह चुके हैं तीन निर्दलीय उन्हें समर्थन देने को तैयार हैं, लिहाजा बहुमत का आंकड़ा पार्टी के पास है और वो सरकार बनाने का दावा पेश कर देंगे। बात रही सीएम पद की तो उन्होंने कहा कि, इसका फैसला पार्टी आलाकमान ही रहेगा। पार्टी नेतृत्व जिस चेहरे पर मौहल लगाएगा वो सीएम होगा।
सावंत के ज्यादा चांस
प्रमोद सावंत के सीएम बनने के चांस ज्यादा हैं। क्योंकि उनके दम पर बीजेपी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। यही नहीं नतीजों से ठीक पहले ही उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात भी की थी। राजनीतिक जानकारों की मानें तो ये मुलाकात आगे दशा और दिशा तय करने को लेकर ही थी। ऐसे में बीजपी की भी पहली पसंद प्रमोद सावंत ही हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Goa Assembly Election Result 2022: गोवा में फिर लहराएगा भगवा, जानिए बीजेपी की जीत के अहम कारण
Updated on:
11 Mar 2022 11:55 am
Published on:
11 Mar 2022 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
