9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

UP Assembly Election 2022: शशी प्रताप सिंह ने बताया सुभासपा का मतलब, “शुभ+सपा=सुभासपा”

UP Assembly Election 2022: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्ट के प्रदेश प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह ने मीडिया को सुभासपा का मतलब बताया, कहा, शुभ+सपा=सुभासपा। उन्होंने कहा कि जो बीजेपी हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज से सफर करा रही थी उसके नेता ही अब सड़क पर उतर आए। ये है लोकतंत्र जिसमें जनता ही सर्वोपरि है।

2 min read
Google source verification
सुभासपा प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह

सुभासपा प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह

वाराणसी. UP Assembly Election 2022: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह ने रविवार को मीडिया के समक्ष सुभासपा का मतलब समझाने की कोशिश की। बताया सुभासपा का मतलब "शुभ+सपा=सुभासपा।" उन्होंने बताया कि यह आपसी तालमेल है बनारस जिले की दो सीट पर हमारे प्रत्याशी लड़ेंगे। इसमें अजगरा और शिवपुर विधानसभा सीट पर गठबंधन के प्रत्याशी लड़ेंगे। लेकिन हम लोग जिले की सभी 08 सीटों को अपनी सीट समझ कर बूथ स्तर पर बूथ को मजबूत करने के लिए डोर टू डोर काम कर रहे हैं। भारतीय समाज पार्टी अपने मुद्दे पर अडिग है और उसी मुद्दे पर वह चुनाव लड़ेगी।

गठबंधन के मुद्दे/ घोषणा पत्र

शशि प्रताप ने सपा-सुभासपा गठबंधन के मुद्दों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमने आम आदमी के रोजमर्रा के जीवन से जुड़े मुद्दों को अपना एजेंडा बनाया है और सरकार में आए तो इन सभी मुद्दों को अमलीजामा पहनाने का काम करेंगे।

-घरेलू बिजली 300 यूनिट मुफ्त गरीबो को देने के लिए बचनबद्ध हैं
-जातिवार जनगणना 6 महीने में शुरू होगी
-गरीबों का इलाज फ्री में होगा, सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए कानून बनाया जाएगा
-अनिवार्य शिक्षा लागू होगी, सभी को स्कूल जाना ही होगा
-सरकारी और प्राइवेट स्कूल का एक मानक तय किया जाएगा। सरकारी स्कुलों को भी सभी सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा
-1 से 12 तक निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा कानून पूरी तह से लागू किया जाएगा
-महिला बेटी की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस महिला थाना को बढ़या जाएगा
-किसान के लिए खाद पर सब्सिडी की व्यवस्था कर सस्ती तथा न्यूनतम मूल्य पर सिचाई के लिए बिजली दी जाएगी
-किसानों के लिए ट्रैक्टर और समरसेबुल पंप पर से राजकीय टैक्स कम किया जाएगा
-पुरानी पेंसन व्यवस्था फिर से लागू की जाएगी
-65 साल के ऊपर वाले को निशुल्क तीर्थ यात्रा का कानून लाया जाएगा
-महिलाओं और बेटियों को सभी सरकारी बसों में यात्रा करने पर 50 प्रतिशत की छूट की व्यवस्था बनाई जाएगी
-सरकारी रिक्त पदों को तत्काल नियुक्ति कर भरा जाएगा
-प्रधान, जिला पंचायत, नगरनिगम, बीडीसी के चुनाव में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी
-बृद्धा दिव्यांग विधवा पेंशन 500 से बढ़ाकर 1500 की जाएगी
-खेत में किसान की आकस्मिक मौत पर 6 लाख का बीमा किया जाएगा
-सूखा बाढ़ राहत सहयोग किसानों के खाते में सीधे भेजा जाएगा
-पुलिस विभाग को बॉर्डर प्रतिबंध हटाया जाएगा
-सभी स्कूलों के अंदर मेडिकल चिकित्सा अनिवार्य कीय जाएगी
-लड़कियों को साइकिल, लैपटॉप, एंड्रॉयड मोबाइल दिया जाएगा

जनता ने बीजेपी के दिग्गजों को सड़क पर आने को किया मजबूर

शशी प्रताप सिंह ने बताया कि बीजेपी ने हवाई चप्पल वालो को हवाई जहाज में सफर कराने के नाम पर धोखा दिया। बीजेपी के कार्यकर्ता खुद हवाई चप्पल पर आ गए। पूरे उत्तर प्रदेश की जनता इन्होने हवाई जहाज से सड़क पर लाने का काम कर दिया है 10 मार्च तक इन लोगों की घर वापसी तय है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इन लोगों ने आम जनमानस को जिस तरह पैदल चलाकर मारने का काम किया उसी तरह जनता भी इनको पैदल चला रही है। गृह मंत्री, मुख्यमंत्री सब पैदल हो गए हैं। घर-घर हाथ जोड़ रहे है। ऐसा काम ही मत करो कि घर घर हाथ जोड़ना पड़े।