
Puducherry Assembly Election 2021 Congress vs Congress in these 8 seat
Puducherry Assembly Election 2021। खबर की हेडलाइन को देखकर आप भी चौक गए होंगे, लेकिन पुडुचेरी विधानसभा चुनाव 2021 ( Puducherry Assembly Election 2021 ) में ऐसा होने जा रहा है। चलिए आपकी इस परेशानी का हल हम ही कर देते हैं। वास्तव में आठ सीटों पर कांग्रेस और ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस के प्रत्याशी एक दूसरे के आमने सामने होंगे। खास बात तो ये है कि इन आठ सीटों पर काफी दिलचस्प चुनाव होने वाला हैै।
शुक्रवार को शेष उम्मीदवारों की सूची जारी कर अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस ने आठ विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी और उसके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई की ओर साफ इशारा कर दिया है। एआईएनआरसी उम्मीदवारों को कादिरगाम, इंदिरा नगर, अर्यनकुप्पम, मनावेली, इमबलम (एससी), नेट्टापक्कम (एससी), नेदुंगडु (एससी) और माहे जैसे निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस के खिलाफ खड़ा किया गया है।
कादिरगमन और इंदिरा नगर को एआईएनआरसी केे प्रमुख एन. रंगासामी के गढ़ कहा जाता है। पार्टी ने राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ कांग्रेस से उनकी पार्टी में आए दो उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है। एआईएनआरसी ने कादिरगाम में कांग्रेस के उम्मीदवार पी. सेल्वनाडेन के खिलाफ एन. रमेश को मैदान में उतारा है। जबकि इंदिरा नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एम. कन्नन के खिलाफ एकेडी अरुमुगम खड़ा किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी के करीबी माने जाने वाले रमेश और अरुमुघम ने चुनाव की घोषणा के कुछ दिनों बाद ही कांग्रेस छोड़ दी।
एमबालम, नेट्टापक्कम और नेदुंगडु के तीन आरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों में भी प्रतिद्वंद्वी दलों के उम्मीदवार आमने-सामने होंगे। इमबलम में एआईएनआरसी के यू लक्ष्मीकंदन और पूर्व विधायक पी. उथिरवेलु आमने सामने होंगे। नेत्तपक्कम निर्वाचन क्षेत्र में, एआईएनआरसी के पूर्व मंत्री पी. राजावेलु मौजूदा विधायक वी. विजेंवे का सामना करेंगे। वहीं एआईएनआरसी ने नेदुंगडु से फिर से सिटिंग विधायक एस. चंद्रप्रियांगा को मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला कांग्रेस के ए. मारीमुथु से होगा।
यह भी पढ़ेंः-Puducherry Assembly Election 2021 1 : पूर्व सीएम ने अमित शाह को दी चुनौती, आरोप साबित करें या माफी मांगें
माहे विधानसभा सीट से एआईएनआरसी ने वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वी.पी. अब्दुल रहमान को कांग्रेस के प्रथम-टाइमर रमेश प्रेमाबथ के खिलाफ मैदान में उतारा। शुक्रवार को घोषित अन्य उम्मीदवारों में बी. गोबिका (थिरूबुबाई), एसवी सुगुमरन (विलेनुर) और जी. पन्नीरसेल्वम (ओझुकराई) नाम भी शामिल हैं।
Updated on:
22 Mar 2021 01:30 pm
Published on:
22 Mar 2021 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
