19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Puducherry Election Results 2021: पुडुचेरी में तीन चरणों में मतगणना, रात 11 बजे तक आएंगे सभी सीटों पर परिणाम

- Puducherry Election Results 2021 चुनावी परिणाम चुनाव आयोग की वेबसाइट रिजल्ट्स डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन पर अपडेट किए जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Puducherry Election Results 2021: पुडुचेरी में तीन चरणों में मतगणना, रात 11 बजे तक आएंगे सभी सीटों पर परिणाम

Puducherry Election Results 2021: पुडुचेरी में तीन चरणों में मतगणना, रात 11 बजे तक आएंगे सभी सीटों पर परिणाम

चेन्नई । Puducherry Assembly Election Results 2021 पुडुचेरी में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव हुए थे। इसकी मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू हो गई ये मतगणना Puducherry votes Counting तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। चुनाव आयोग Election commission केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी Puducherry Election के 30 विधान सीटों के प्रत्येक राउंड की मतगणना को रुझानों और परिणामों आयोग की बेवसाइट पर अपडेट करेगा। चुनावी परिणाम चुनाव आयोग की वेबसाइट रिजल्ट्स डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन https://results.eci.gov.in/ पर अपडेट किए जाएंगे। चुनावी परिणामों को मोबाइल एप्लिकेशन वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से भी एक्सेस किया जा सकता है।

West Bengal Election Results 2021: विधानसभा चुनाव का अब तक का हाल, जीतने वाले को वोटरों ने खूब दिए वोट

तीन चरणों में होगी मतगणना -
पोस्टल वोट्स (डाक मतों) की गिनती सबसे पहले की जाएगी, उसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी। मतगणना तीन चरणों में होगी। प्रथम चरण में 12 निर्वाचन क्षेत्रों को कवर किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में 10 और तीसरे चरण में शेष आठ क्षेत्रों की मतगणना होगी। केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शूरबीर सिंह ने कहा कि प्रक्रिया रात 11 बजे तक पूरी होने की उम्मीद है।

Assam Election Results 2021 Live Updates: शुरुआती रुझानों में हिमंत बिस्वा सरमा आगे, बीजेपी को बढ़त

एग्जिट पोल में राजग की जीत -
पुडुचेरी में मुख्य चुनावी लड़ाई अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस (एआईएमआरसी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और कांग्रेस के नेतृत्व वाले सेक्युलर प्रगतिशील गठबंधन के बीच है। एग्जिट पोल में राजग के जीतने की भविष्यवाणी की गई है, जो 30 सदस्यीय पुडुचेरी विधानसभा में 22 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है।