जयपुरPublished: Nov 09, 2023 09:23:30 am
Nupur Sharma
Rajasthan Election: राज्यसभा सांसद और भाजपा के सवाईमाधोपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि राज्य में पिछले पांच साल सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ।
Rajasthan Assembly Election 2023 : राज्यसभा सांसद और भाजपा के सवाईमाधोपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि राज्य में पिछले पांच साल सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ। पेपर लीक सहित कई ऐसे मामले थे, जिन्होंने युवाओं के सपने तोड़े। एसओजी जांच में लीपापोती करती रही। मैं सीएम अशोक गहलोत से इन मामलों की सीबीआई से जांच की मांग करता रहा, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। यदि सरकार मेरी बात मान लेती तो ईडी आती ही क्यों? प्रदेश में चुनावों में क्या मुद्दे होंगे, भाजपा की सरकार बनती है तो कौन सीएम होगा। ऐसे कई मुद्दों पर मीणा ने पत्रिका संवाददाता अरविन्द सिंह शक्तावत से बातचीत की।