29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज बदलेगा या रिवाज? भाजपा बोली-135 सीट मिलेगी, कांग्रेस का दावा- हमें पूर्ण बहुमत

राजस्थान विधानसभा चुनाव मतदान के बाद कांग्रेस और बीजेपी नेता फीड बैक ले रहे है। भाजपा का कहना है कि उनको 135 सीट मिलेंगी। वहीं, कांग्रेस ने दावा किया है कि उन्हें पूर्ण बहुमत मिलेगा।

2 min read
Google source verification
bjp_vs_congress.jpg

राजस्थान विधानसभा चुनाव मतदान के अगले दिन रविवार को दोनों प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं। दोनों दलों के प्रदेशाध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेता प्रदेश भर से पार्टी प्रत्याशियों और पदाधिकारियों से फीडबैक लेकर सीटों का आंकलन करते रहे। सत्तारूढ़ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने दावा किया कि उन्हें बहुमत मिल गया है और मतगणना की औपचारिकता बाकी है। उधर, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने दावा किया कि पार्टी को कम से कम 135 सीटें मिलेंगी और कांग्रेस 50 सीटों से आगे नहीं बढ़ पाएगी। एक पखवाड़े के थकाऊ और सघन चुनाव प्रचार अभियान के बाद प्रत्याशियों और नेताओं ने राहत की सांस ली। प्रत्याशी धार्मिकस्थलों पर गए और अपने परिवार के साथ समय बिताया वहीं कई प्रत्याशी भी अपने बूथ कार्यकर्ताओं से फीड बैक लेते रहे।


महिला मतदान बढ़ा

चुनाव आयोग से जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 75.45 फीसदी मतदान हुआ। पिछले विधानसभा चुनाव (2018) में 74.71 फीसदी वोट पड़े थे। बड़ी बात यह है कि गत वर्ष के मुकाबले महिला मतदान बढ़ा है, जबकि पुरुष मतदान में कमी आई है।

















विधानसभा चुनाव-20232018
पुरुष मतदान - 74.53 प्रतिशत74.75 प्रतिशत
महिला मतदान - 74.72 प्रतिशत74.67 प्रतिशत


गारंटियों के कारण बम्पर वोटिंग - डाेटासरा
हमें पूर्ण बहुमत मिल गया, सिर्फ काउटिंग बाकी है - डोटासरा

सवालः मतदान प्रतिशत से किस नतीजे पर पहुंचे?
जवाबः हमने जनता को 17 गांरटी दी और गुड गवर्नेंस। इसके अलावा केन्द्र की मोदी सरकार की विफलता से सौ फीसदी परिणाम हमारे पक्ष में आएगा।

सवालः कितनी सीटें मिलने की उम्मीद है?
जवाबः सीटों की संख्या तो क्या बताएं। समझो हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा, सिर्फ काउंटिंग बाकी है।

सवालः क्या संभावित निर्दलीय विधायकों से संपर्क शुरू किया है?
जवाबः हम पूर्ण बहुमत मान रहे हैं, तो फिलहाल ऐसी कोई संभावना कैसे व्यक्त कर सकते हैं।

सवालः आपके मुद्दों और घोषणापत्र को आमजन ने किस तरह लिया?
जवाबः घोषणा पत्र में मोटी बातें वही हैं जो पांच साल में हमारी सरकार ने काम किया। फिर विजन 2030 के लिए पूरे राज्य के लोगों से सुझाव लिए और गारंटियां दी। गारंटियों के ईद-गिर्द घोषणा पत्र है। जनता को यह सौ फीसदी पसंद आया और बंपर वोटिंग हुई।

सवालः बहुमत नहीं मिला तो क्या रणनीति होगी?
जवाबः बहुमत क्यों नहीं मिलेगा। बहुमत मिल रहा है। सिर्फ काउंटिंग ही बाकी है।

यह भी पढ़ें- Uttarkashi Tunnel Rescue: मजदूरों को बचाने के लिए सेना ने संभाला मोर्चा, वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू


Story Loader