27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

up assembly election 2022: समाजवादी पार्टी ने घोषित की प्रत्याशियों की सूची, योगी आदित्यनाथ के खिलाफ उतारा सुभावती

up assembly election 2022 के लिए पूर्वांचल की 24 विधाननसभा सीटों के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण गोरखपुर शहर की सीट है, जहां से बीजेपी प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध बीजेपी के कद्धावर नेता स्व. उपेंद्र दत्त शुक्ल की पत्नी सुभावती शुक्ला को मैदान में उतारा है।

2 min read
Google source verification
योगी आदित्यनाथ व सुभावती शुक्ला

योगी आदित्यनाथ व सुभावती शुक्ला

वाराणसी. समाजवादी पार्टी ने सोमवार को up assembly election 2022 के लिए प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। इसमें पूर्वांचलल के विधानसभा क्षेत्र के 24 सीट ही शामिल हैं। सबसे महत्वपूर्ण ऐलान गोरखपुर शहर से बीजेपी उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बीजेपी से पालबदल कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने वाली सुभावती शुक्ला को टिकट दिया गया है। हालांकि इसकी उम्मीद पहले से लगाई जा रही थी। इस तरह से समाजवादी पार्टी ने योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध ब्राह्णण कार्ड वो भी बीजेपी से जुड़े रहे परिवार से प्रत्याशी उतार कर बड़ा दांव खेला है।

वहीं वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल को टिकट दिया गया है, जबकि पार्टी के युवा जाबांज किशन दीक्षित को बीजेपी उम्मीदवार और राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी के विरुद्ध मैदान में उतारा है। बता दें कि किशन व डॉ तिवारी दोनों ही हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के छात्र नेता रह चुके हैं।

यहां ये भी बता दें कि सेवापुरी सीट से अभी अपना दल के नील रतन पटेल नीलू विधायक हैं। बीजेपी ने अभी इस सीट से पत्ते नहीं खोले हैं। ये सीट अभी बीजेपी-अपना दल (एस) के बीच फंसी है। वहीं शहर दक्षिणी से अभी योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के सहयोगी डॉ नीलकंठ तिवारी विधायक हैं, बीजेपी ने इस बार भी उन्हीं पर भरोसा जताया है।

ये भी पढें- UP Election 2022: छठां चरण- योगी आदित्यनाथ के लिए गोरखपुर सदर सुरक्षित घरेलू सीट, मगर...

प्रत्याशियों की सूची

जिला- विधानसभा सीट- उम्मीदवार
प्रतापगढ़-विश्वनाथगंज-सौरन सिंह
प्रतापगढ़-रानीगंज- आरके वर्मा
प्रयागराज-फाफामऊ-अंसार अहमद
गोंडा-मेनौन-नंदिता शुक्ला
गोंडा-ताखगंज-रामरतन चौबे
गोंडा-मनकापुर सुरक्षित- रमेश चंद्र गौतम
गोंडा-गौरा- संजय कुमार
बस्ती- हरैया- त्रयंबक पाठक
संत कबीर नगर-मेहदावल- जयराम पांडेय
संत कबीर नगर-खलीलाबाद- अब्दुल कलाम
महराजगंज-नौतनवा- कौशल सिंह
महराजगंज- सिसवा-सुशील टेरीवाल
महराजगंज-परिनयरा- कृष्णभान सिंह सैथवार
गोरखपुर-गोरखपुर शहर-सुभावती शुक्ला
कुशीनगर- पडरौना-विक्रमा यादव
देवरिया-रुद्रपुर- प्रदीप यादव
आजमगढ़- सगड़ी- डॉ एचएन पटेल
बलिया- बलिया नगर- नारद राय
जौनपुर- मड़ियाहूं-सुषम पटेल
वाराणसी- दक्षिणी- किशन दीक्षित
वाराणसी-सेवापुरी- सुरेंद्र सिंह पटेल
मिर्जापुर- छानबे- क्रीटी कोल