
File Photo of Maharashtra Minister and Shivsena Leader aditya thackeray
UP Vidhansabha Chunav उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चार चरणों में वोटिंग हो चुकी है। जिसमें सपा, आरएलडी, भाजपा, कांग्रेस बीएसपी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। लेकिन अभी तक चुनाव से बाहर रही बाहरी राज्यों की पार्टियां अब आने वाले पंचवे, छठवे और सातवे चरण के लिए प्रचार करने की तैयारी शुरू कर रही हैं। इसमें जेडीयू प्रमुख नितीश कुमार का जौनपुर दौरा प्रस्तावित है। जबकि शिवसेना से महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे भी रैलियाँ करने यूपी में आ चुके हैं। महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने यूपी में प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार और भाजपा को युवाओं से छल करने वाली पार्टी बताया।
Maharashtra Minister Aditya Thackerayने योगी को बताया बयानबाजी नेता
महाराष्ट्र से यूपी में प्रचार के लिए मंत्री अदित्य ठाकरे ने शिवसेना को जिताने की अपील की है। सी दौरान उन्होने भाजपा सरकार पर सिर्फ बयानबाजी और खोखले वादे करने वाली पार्टी बताया। उत्तर प्रदेश में डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र की चुनावी रैली में कहा कि योगी के सभी वादे और घोषणाएं सपने बन जाएंगे। फिर उन्हें जुमला बोल दिया जाएगा। आदित्य ठाकरे ने कहा कहा हमारे यहाँ पिता जी ने कहा था जाओ वहाँ जीतकर आना है, हम जीतेंगे क्योंकि हमारे साथ भगवान राम का आशीर्वाद है। जबकि योगी आदित्यनाथ ने यहाँ सिर्फ बयानबाजी ही की है। कोई जमीनी काम नहीं किया।
अदित्य ठाकरे ने भाजपा पर कमेन्ट करते हुए कहा कि 'वे कहते हैं, ये खतरे में हैं, वो खतरे में हैं। जबकि असलियत है कि कोई खतरे में नहीं है। क्योंकि यह भगवान राम की धरती है।
शिवसेना के दर्जन भर उम्मीदवार बचे हुए तीन चरणों के चुनाव में
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिवसेना के लगभग दर्जन भर उम्मीदवार इस बार विधानसभा चुनाव की ओर से मैदान में हैं। ये सभी प्रत्याशी पांचवे, छठवे और सातवें चरण में अपना दम दिखाने को तैयार हैं। वहीं शिवसेना के तीन प्रमुख प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने आए हैं। आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में कुल 7 चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। जिसमें अब तक 4 चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है। जबकि 3 चरण अभी बाकी हैं।
Updated on:
24 Feb 2022 04:24 pm
Published on:
24 Feb 2022 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
