13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: सुभासपा अध्यक्ष कहां से लड़ेंगे चुनाव, ये अभी तक रहस्य

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022 को लेकर बयार अपने शबाब पर है। पार्टियों ने प्रत्याशियो की सूची जारी करनी शुरू कर दी है। वहीं कई ऐसे भी नेता है जिनके दावेदारी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। नित नए नए विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी ठोंकी जा रही है। जीत के दावे भी किए जा रहे हैं। इसी में एक चर्चित चेहरा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का भी है जो इन दिनों चर्चा-ए-आम है।

3 min read
Google source verification
ओमप्रकाश राजभर

ओमप्रकाश राजभर

वाराणसी.Uttar Pradesh Assembly elections 2022 के महासमर में दांव-पेंच आजमाने का सिलसिला जारी है। कौन बड़ा नेता कहां से चुनाव लड़ेगा इसका खुलासा होने लगा है। लेकिन अभी बहुतेरे दिग्गजों के बारे में अटकलों का बाजार गर्म है। इन्हीं में एक हैं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर। ओम प्रकाश राजभर कहां से चुनाव लड़ेंगे ये अभी तक तय नहीं है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी इस 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनावी समर में उतरी है और इस गठबंधन ने अभी तक पूर्वांचल यानी छठवें और सातवें चरण में होने वाले मतदान के लिए प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन इस बीच ये प्रचारित होने लगा है कि ओमप्रकाश राजभर वाराणसी के शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक और कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के विरुद्ध ताल ठोकेंगे। पार्टी के वाराणसी के कार्यकर्ता ओपी राजभर को लेकर ये दावे भी करने लगे हैं कि वो अगर शिवपुर से चुनाव लड़ते हैं तो जीत पक्की है। लेकिन खुद ओम प्रकाश राजभर इस बारे में क्या सोचते हैं इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। या यों कहें कि राजभर खुद भी अभी पत्ता नहीं खोलना चाहते। लेकिन मीडिया से बातचीत में वो लखनऊ का नाम लेने से गुरेज भी नहीं करते हैं। तो यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि ओम प्रकाश राजभर कहां से ताल ठोकेंगे।

सियासत के माहिर खिलाड़ी हैं ओम प्रकाश राजभर
यूपी के सियासतदानों की बात करें तो ओमप्रकाश राजभर एक मजे हुए खिलाड़ी हैं। वो कब क्या करें ये उनके बेहद करीबी लोगों को भी पता नही होता। लेकिन ये भी तय है कि वो उनकी पार्टी या उनके लोग जितना भरोसा उन पर करते हैं, उससे तनिक भी कमतर ओमप्रकाश राजभर अपनों पर विश्वास नहीं करते। जहां तक दोस्ती निभाने का सवाल है तो ओमप्रकाश राजभर को जब तक कोई बड़ी बात नहीं खटकती जो उनके दिल पर लग जाए, तब तक वो दोस्ती निभाने से पीछे नहीं हटते। हालांकि अपने बेबाक अंदाज में वो किसी को छोड़ते भी नहीं हैं। ये उन्होंने साबित भी किया है। फिलहाल वो अखिलेश यादव संग मिल कर बीजेपी के खिलाफ लामबंद हैं। इस गठबंधन ने अभी पूर्वांचल की सीटों के प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी नहीं की है। ऐसे में उनकी दावेदारी को लेकर इस चुनावी बयार में तमाम तरह की अटकलों का बाजार गर्म है।

सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता कहते हैं ओपी राजभर बनारस से चुनाव लड़ सकते हैं
ओमप्रकाश राजभर कहां से चुनाव लड़ेंगे इस सवाल पर पत्रिका ने सोमवार को पार्ट के प्रदेश प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह ने बात की। शशि ने पत्रिका के सवाल, क्या ओमप्रकाश राजभर बनारस के शिवपुर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे? इसके जवाब में शशि प्रताप ने साफ शब्दों में कहा कि पार्टी अध्यक्ष शिवपुर से चुनाव लड़ सकते हैं। ये उनका घर है। सोमवार की शाम को ही शशि प्रताप ने बयान जारी किया कि शिवपुर विधानसभा से ओपी राजभर चुनाव लड़ते हैं तो जीत पक्की।

ये भी पढें- UP Assembly elections 2022: ... तो सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर वाराणसी के शिवपुर से लड़ेंग चुनाव!

क्या कहते हैं समाजवादी पार्टी के नेता
ओमप्रकाश राजभर के वाराणसी के शिवपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने के मसले पर सपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने पत्रिका को बताया कि अभी इस मसले पर कोई फैसला नहीं हुआ है। दोनो नेताओं (अखिलेश यादव और ओम प्रकाश राजभर) के आपस में बातचीत के बाद ही इस पर अंतिम निर्णय होगा।

क्या कहना है ओम प्रकाश राजभर का
ओम प्रकाश राजभर के बनारस से चुनाव लड़ने की बात उछलने के बाद मीडिया ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया। लेकिन अब भी वो अपना पत्ता खोलने के मूड में नहीं हैं। उनका कहना है कि बनारस के कार्यकर्ता चाहते हैं कि वो शिवपुर विधानसभा से चुनाव लड़ें। वो ये भी बताते हैं कि कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र में कार्यालय तक खोल दिया है। लेकिन वो अब भी ये खुलासा करने से बचते हैं कि वो कहां से ताल ठोकने वाले हैं। वो तो रामायण काल का किस्सा भी सुनाते हैं, वो भी राम वनगमन का और कहते हैं जब सारे अयोध्यावासी सो रहे थे तो भगवान राम चुपके से निकल जाते हैं। साथ ही यह कहने से भी नहीं चूकते कि वो तो प्रदेश की राजधानी लखनऊ से ताल ठोकना चाहते हैं। इतना कह कर वह जोर का ठहाका भी लगाते हैं। यानी अभी तक ओमप्रकाश राजभर ने खुद की उम्मीदवारी और विधानसभा सीट का चयन भले ही मन में कर रखा हो पर वो गठबंधन धर्म को भी बखूबी समझते हैं और इसके तहत ही वो अपने चुनाव क्षेत्र का ऐलान भी करेंगे।

ये भी पढें- UP Assembly elections 2022: सुभासपा का दावा, शिवपुर विधानसभा से ओमप्रकाश राजभर की जीत पक्की