
वाराणसी अजगरा सुरक्षित विधानसभा सीट के सपा-सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी सुनील सोनकर
वाराणसी. UP Assembly Elections 2022: समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने वाराणसी की सुरक्षित विधानसभा सीट अजगरा से सोमवार को अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। बेटे डॉ अरविंद राजभर के नामांकन के बाद सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि अजगरा से सुभासपा के टिकट पर सुनील सोनर प्रत्याशी होंगे। यानी अजगरा के विधायक कैलाश नाथ सोनकर का टिकट कट गया है।
बता दें कि अजगरा सीट 2017 में भी सुभासपा के पास थी। तब बीजेपी और सुभासपा गठबंधन के तहत सुभासपा ने कैलाश नाथ सोनकर को मैदान में उतारा था। यहां ये भी बता दें कि कैलाश नाथ सोनकर, वाराणसी की जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं अपराजिता सोनकर के मामा हैं और अपराजिता ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ा लेकिन बाद में सपा छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया था। उसके बाद से ही अजगरा विधायक कैलाश नाथ सोनकर व सुभासपा अध्यक्ष के बीच की दूरियां बढ़ गई थीं।
सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता शशि प्रताप ने बताया कि शिवपुर विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार और सुभासपा अध्यक्ष के बेटे डॉ अरविंद राजभर के नामांकन के बाद ओपी राजभर ने अजगरा सीट के प्रत्याशी की घोषणा की। बताया कि अब कैलाश नाथ की जगह सुनील सोनकर सपा-सुभसापा गठबंधन से अजगरा सीट के उम्मीदवार होंगे।
शशि प्रताप ने बताया कि सपा सुभासपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सुनील सोनकर 385 अजगरा विधानसभा सीट से 16 फरवरी को नामांकन करेंगे।
ऐसे में अब सपा-सुभासपा गठबंधऩ ने वाराणसी की आठ विधानसभा सीटों में से एक और प्रत्याशी उतार दिया है। इस तरह से शहर दक्षिणी, शिवपुर और अजगरा सीट से गठबंधऩ के प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है।
हालांकि अभी इस गठबंधन को वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, मिर्जापुर, भदोही व सोनभद्र समेत 20 सीटों पर अभी उम्मीदवार उतारना शेष हैं।
Published on:
14 Feb 2022 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
