28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Elections 2022: अजगरा विधायक कैलाश का टिकट कटा, सुभासपा ने अब सुनील पर जताया भरोसा

UP Assembly Elections 2022: समाजावादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी गठबंधन से वाराणसी की सुरक्षित विधानसभा सीट अजगरा से सुनील सोनकर होंगे प्रत्याशी। इसकी घोषणा सोमवार को सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने की। इस तरह से सपा-सुभासपा गठबंधन ने 21 में से एक और सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है।

2 min read
Google source verification
वाराणसी अजगरा सुरक्षित विधानसभा सीट के सपा-सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी सुनील सोनकर

वाराणसी अजगरा सुरक्षित विधानसभा सीट के सपा-सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी सुनील सोनकर

वाराणसी. UP Assembly Elections 2022: समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने वाराणसी की सुरक्षित विधानसभा सीट अजगरा से सोमवार को अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। बेटे डॉ अरविंद राजभर के नामांकन के बाद सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि अजगरा से सुभासपा के टिकट पर सुनील सोनर प्रत्याशी होंगे। यानी अजगरा के विधायक कैलाश नाथ सोनकर का टिकट कट गया है।

बता दें कि अजगरा सीट 2017 में भी सुभासपा के पास थी। तब बीजेपी और सुभासपा गठबंधन के तहत सुभासपा ने कैलाश नाथ सोनकर को मैदान में उतारा था। यहां ये भी बता दें कि कैलाश नाथ सोनकर, वाराणसी की जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं अपराजिता सोनकर के मामा हैं और अपराजिता ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ा लेकिन बाद में सपा छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया था। उसके बाद से ही अजगरा विधायक कैलाश नाथ सोनकर व सुभासपा अध्यक्ष के बीच की दूरियां बढ़ गई थीं।

ये भी पढें- UP Assembly Elections 2022: नामांकन में बचे दो दिन, अभी तक बीजेपी और सपा ने नहीं उतारे सभी सीटों पर प्रत्याशी

सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता शशि प्रताप ने बताया कि शिवपुर विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार और सुभासपा अध्यक्ष के बेटे डॉ अरविंद राजभर के नामांकन के बाद ओपी राजभर ने अजगरा सीट के प्रत्याशी की घोषणा की। बताया कि अब कैलाश नाथ की जगह सुनील सोनकर सपा-सुभसापा गठबंधन से अजगरा सीट के उम्मीदवार होंगे।

शशि प्रताप ने बताया कि सपा सुभासपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सुनील सोनकर 385 अजगरा विधानसभा सीट से 16 फरवरी को नामांकन करेंगे।

ये भी पढें- UP Assembly Elections 2022: नामांकन के दौरान कचहरी परिसर में धक्कामुक्की, गालीगलौज और नारेबाजी

ऐसे में अब सपा-सुभासपा गठबंधऩ ने वाराणसी की आठ विधानसभा सीटों में से एक और प्रत्याशी उतार दिया है। इस तरह से शहर दक्षिणी, शिवपुर और अजगरा सीट से गठबंधऩ के प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है।

हालांकि अभी इस गठबंधन को वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, मिर्जापुर, भदोही व सोनभद्र समेत 20 सीटों पर अभी उम्मीदवार उतारना शेष हैं।