
Tamil Nadu Assembly Elections 2021: one Crore seized in car in TN
तिरुचि.
विधानसभा चुनाव कि तिथि नियत होने के बाद तमिलनाडु में तलाशी अभियान और पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इसी कड़ी में तमिलनाडु के तिरुचि में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने जांच अभियान के दौरान एक कार से 1 करोड़ रुपए बरामद किए। चुनाव अधिकारी निशांत कृष्णा ने बताया, मंगलवार रात 9 बजे हमें इस पैसे के बारे में जानकारी मिली।
हमने पुलिस और इनकम टैक्स को सूचित कर दिया है। उन्होंने बताया कि बरामद की गई राशि करीब 1 करोड़ रुपए है, लेकिन अभी यह उससे 25,000 रुपए कम दिखा रहा। बताया जा रहा है कि कार में चार लोग बैठे थे जिन्होंने कैश के बारे में कोई जानकारी होने से इंकार कर दिया है। यह मामला इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया जाएगा
आयोग के उडऩ दस्ते की टीम ने श्रीरंगम और पेट्टावैथलई के बीच यह बरामदगी की है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि जिस कार से यह कैश बरामद की गई है, उस पर एआईएडीएमके का झंडा और मुसुरी विधानसभा सीट से पाटीज़् के उम्मीदवार का स्टीकर लगा हुआ था।
एसयूवी कार में एआईएडीएमके का झंडा लगा हुआ था इसलिए माना जा रहा है कि यह रकम पाटीज़् की ओर से चुनाव में खचज़् करने के लिए लाई गई थी। फिलहाल कैश के दस्तावेज मांगे गए हैं। विदित हो, 17 माचज़् तक आगामी चुनावों में काले धन और शराब पर चुनाव आयोग सख्ती बरतते हुए सबसे ज्यादा तमिलनाडु में ही 127 करोड़ रुपए की जब्ती की गई थी।
Published on:
24 Mar 2021 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
