
UP Assembly Election 2022 Security Arrangement for Second Phase Voting
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार शनिवार शाम थम गया। इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई राजनीतिक दलों ने दूसरे चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करके वोट अपील की। अब यूपी में सोमवार 14 फरवरी को दूसरे चरण के नौ जिलों की 55 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में कुल 586 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 2,01,42,441 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। दूसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। विभिन्न मतदान केंद्रों पर सीएपीएफ, सिविल पुलिस और होमगार्ड तैनात किए गए हैं।
चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। ये जिले सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, शाहजहांपुर और बदायूं की 55 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस चरण के लिए चुनाव आयोग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। मतदान केंद्रों के लिए एक दिन पहले पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। कई जिलों में एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस उपलब्ध रहेगी।
मतदान में बाधा डालने वालों को यलो कार्ड
दूसरे चरण के चुनाव के लिए 12,538 मतदान केंद्रों पर 23,352 बूथ बनाए गए हैं। चुनाव के दौरान अंतर्राज्यीय आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए उत्तराखंड के बॉर्डर से सटे इलाकों में बैरिकेडिंग की गई है। अगर कोई मतदान को शांतिपूर्वक आयोजित कराने में बाधा डालेगा, तो उसे यलो कार्ड जारी किया जाएगा।
Published on:
13 Feb 2022 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
