18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Election 2022: सपा के लिए स्टार प्रचारक बने शिवपाल सिंह यादव, अलग से मिलेगा हेलीकॉप्टर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए समाजवादी पार्टी के लिए चाचा शिवपाल सिंह यादव प्रचार करेंगे। सपा ने अपनी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उनका नाम भी शामिल किया है। समाजवादी पार्टी शिवपाल सिंह के लिए अलग से हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Assembly Election 2022 Shivpal Singh Yadav Star Campaigner for SP

UP Assembly Election 2022 Shivpal Singh Yadav Star Campaigner for SP

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए समाजवादी पार्टी के लिए चाचा शिवपाल सिंह यादव प्रचार करेंगे। सपा ने अपनी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उनका नाम भी शामिल किया है। समाजवादी पार्टी शिवपाल सिंह के लिए अलग से हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया है। इसके जरिये ही वह उत्तर प्रदेश में बाकी बचे चरणों के चुनाव के लिए प्रचार करेंगे। दरअसल, सपा का मानना है कि संगठन को लेकर शिवपाल सिंह यादव के पास जो जानकारी है, उसका सही इस्तेमाल होना चाहिए।

इससे पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने सपा संरक्षक और बड़े भाई मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। उन्होंने मुलायम सिंह का आशीर्वाद भी लिया। रविवार को तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान सैफई के अभिनव स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने वाले चाचा-भतीजे और भाई गले मिलते हुए दिखाई दिए। शिवपाल ने रामगोपाल के पैर छूकर उनके आशीर्वाद भी लिए। मीडिया से बात करते हुए रामगोपाल ने शिवपाल सिंह को आशीर्वाद देने की बात कही। वहीं, शिवपाल ने कहा कि प्रो. रामगोपाल यादव मेरे बड़े भाई हैं। मैने उनसे आशीर्वाद लिया। नेताजी से भी आशीर्वाद ले चुका हूं।

यह भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022: तीसरे चरण की हॉट सीटों पर कड़ा मुकाबला, कहीं विरासत तो कहीं सियासत का इम्तिहान जारी

चौथे चरण में कहां है चुनाव

गौरतलब है कि चौथे चरण में नौ जिलों की 60 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है। इस चरण में 624 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें लखनऊ सहित नौ जिलों में वोटिंग होनी है। इसमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा शामिल हैं।