28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी को एक और झटका, अपना दल (एस) के दो विधायकों ने किया पार्टी छोड़ने का ऐलान, दिया इस्तीफा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश में सत्तारूण बीजेपी के तीन मंत्रियों और आठ विधायकों के बाद अब सहयोगी दल भी पार्टी का साथ छोड़ने में लगे हैं। बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल (एस) के के दो विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Assembly Election 2022 Two MLAs of Apna Dal Sonelal Resign

UP Assembly Election 2022 Two MLAs of Apna Dal Sonelal Resign

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश में सत्तारूण बीजेपी के तीन मंत्रियों और आठ विधायकों के बाद अब सहयोगी दल भी पार्टी का साथ छोड़ने में लगे हैं। बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल (एस) के के दो विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। इन दो विधायकों में सिद्धार्थनगर की शोहरतगढ़ सीट से चौधरी अमर सिंह और प्रतापगढ़ की विश्वनाथगंज सीट से आरके वर्मा का नाम शामिल है। चौधरी अमर सिंह ने लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद पार्टी छोड़ने का फैसला किया। सिंह के शोहरतगढ़ सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना है।

20 जनवरी तक जारी रहेगा इस्तीफों का दौर

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी छोड़ने के बाद अब तक कई नेता पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं। गुरुवार 13 जनवरी तक बीजेपी के तीन मंत्रियों समेत कई विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद बीजेपी सरकार के आयुष मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी ने सरकार की ओर से मिले आवास और सिक्योरिटी को वापस कर दिया। उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया। धर्म सिंह सैनी ने कहा कि 20 जनवरी तक हर दिन एक मंत्री और 3-4 विधायक इस्तीफा देंगे।

यह भी पढ़ें: UP Assembly Elections 2022 : भाजपा को भारी न पड़ जाये ब्राह्मणों की उपेक्षा, जय चौबे, राधा कृष्ण शर्मा के बाद बाला प्रसाद अवस्थी ने छोड़ा साथ

उन्होंने कहा कि सरकार की दलित-पिछड़ा विरोध के कारण ही सदन में 140 विधायकों ने धरना दिया है। लेकिन उस धरने को दबा दिया गया। उन विधायकों को बुलाकर जिस तरह धमकाया डराया गया और उन्हें जेल भेजने का डर दिखाया गया, उनके घरों पर बुलडोजर चलवाने का डर दिखाया गया। उसी समय से पार्टी से इस्तीफा देना चाहते थे।

Story Loader