
UP Assembly Election 2022 Voting More in Rural area than Urban area
यूपी में अंतिम चरण का मतदान चल रहा है। इस चरण में वाराणसी समेत आसपास के नौ जिलों की 54 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह 9 बजे तक औसत 8.58 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में शहरी क्षेत्र के लोगों के मुकाबले अधिक मतदान हुआ। वाराणसी में आठ विधानसभा क्षेत्र हैं। इसमें तीन इलाके दक्षिणी, उत्तरी और कैंट शहरी इलाके हैं। जबकि बाकी पांच ग्रामीण इलाके हैं। तीनों शहरी इलाके में 9 बजे तक आठ प्रतिशत से भी कम वोट पड़े। अभी तक इसमें सबसे कम वोट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर वाले दक्षिणी इलाके में पड़े थे।
कहां कितना प्रतिशत मतदान
वाराणसी में नौ बजे तक 8.93 प्रतिशत वोट पड़े। इसमें पिंडरा में 9.15 प्रतिशत, अजगरा में 9.5 प्रतिशत, शिवपुर में 10.82 प्रतिशत, रोहनिया में 8.85 प्रतिशत, वाराणसी दक्षिणी में 7.12 प्रतिशत, वाराणसी उत्तरी में 8.45 प्रतिशत, वाराणसी कैंट में 7.5 प्रतिशत, सेवापुरी में 10.08 प्रतिशत वोट पड़े।
यूपी में आज सातवें चरण का मतदान
अभी तक सातवें चरण में औसतन 8.58 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें चंदौली में 7.72, गाजीपुर में 8.39, जौनपुर में 8.99, आजमगढ़ में 8.08, भदोही में 7.41, मऊ में 9.97, मिर्जापुर में 8.81, सोनभद्र में 8.39 और वाराणसी में 8.90 प्रतिशत औसत मतदान हुआ है। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चंदौली जिले की चकिया और सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज व दुद्धि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान चार बजे तक रहेगा। शेष जिलों में मतदान शाम छब बजे तक चलेगा।
Published on:
07 Mar 2022 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
